अमरावती

यह सक्रिय राजनीति मेरा पहला कदम

महाराष्ट्र ओलम्पिक संगठन के सहसचिव पद पर नियुक्ति पश्चात बोले एड. प्रशांत देशपांडे

  • मित्र परिवार ने होटल ग्रेस इन में किया भावपूर्ण सत्कार

अमरावती/दि.6 – हाल ही में शहर के ख्यातनाम विधिज्ञ तथा विविध क्रीडा व सामाजिक संगठनों से संलग्न रहनेवाले एड. प्रशांत देशपांडे का महाराष्ट्र ओलम्पिक संगठन के सहसचिव पद पर चयन किया गया. जिसके उपलक्ष्य में गत रोज उनके मित्र परिवार द्वारा राजापेठ परिसर स्थित होटल ग्रेस इन में एक भावपूर्ण सत्कार समारोह आयोजीत किया गया था. जिसमें सत्कार स्वीकार करते हुए एड. प्रशांत देशपांडे ने कहा कि, यह एक तरह से सक्रिय राजनीतिक क्षेत्र में उनका पहला कदम है तथा वे बहुत जल्द अपनी सक्रियता को और अधिक बढायेंगे.
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठन के अध्यक्ष, नाट्य परिषद के प्रमुख व भाजपा विधि आघाडी के प्रदेश सचिव एड. प्रशांत देशपांडे को विगत दिनों महाराष्ट्र ओलम्पिक संगठन के सहसचिव पद पर नियुक्त किया गया. जिससे उनके मित्र परिवार में आनंद की लहर व्याप्त है. एवं इस उपलब्धि हेतु मित्र परिवार द्वारा उनका विशेष तौर पर सत्कार किया गया. साथ ही इस आयोजन में ख्यातनाम छायाचित्रकार महेश सबनीस व अमित पांडे का जन्मदिवस भी मनाया गया.
इस अवसर पर सर्वश्री विनय नगरकर, मंगेश खोंडे, विनोद डागा, योगेश वानखडे, संदीप अंबाडकर, एड. चंद्रशेखर डोरले, राजा खारकर, एड. दिलीप तिवारी, श्याम जोशी, एड. अतूल भेरडे, जितेंद्र कुरवाणे, राजा डेंडूले, किरण अंबाडकर, चंद्रशेखर कुलकर्णी, तुषार अंभोरे, अन्नू शर्मा, एड. निलेश जोशी, एड. सुमित शर्मा, एड. आकाश मोहता, गोपाल गुप्ता, सन्मित श्रीमाली, हेमंत श्रीवास्तव, मनीष जोशी, पराग पांडे, गजू वैश्य, प्रवीण वैश्य, संदीप नावंदर, सुनील आलेकर, एड. राजेश मूंधडा, अविनाश रघटाटे, अनिश सरवैय्या, दिनेश भूतडा, संजय साहू, प्रमोद अग्रवाल, सचिन सैनी, उमेश घोंगडे, अजय विंचूरकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button