अमरावती

राजनीति के लिए नहीं बल्कि युवकों के भविष्य के लिए यह अभियान

फातिमा व जगदंबा शाला में करियर मार्गदर्शन सम्मेलन में बच्चू कडू का कथन

परतवाडा/दि.28– विदर्भ के अधिकांश विद्यार्थी आगे के भविष्य का विचार न करते हुए शिक्षा लेेते रहने से करियर करते समय अनेक दुविधा निर्माण होती है और शिक्षा की दिशा बदलते हुए वह निराश होता है. इस कारण इस परिस्थिति को बदलने के लिए राजनीतिक व धार्मिक हेतु न रखते हुए एक कदम आगे बढकर विद्यार्थियों के कल के भविष्य के लिए यह अभियान शुरु करने का प्रतिपादन विधायक बच्चू कडू ने किया.

वारी शिक्षणाची-भरारी आयुष्याची, सावित्री-फातिमा वेध भविष्य का अभियान कार्यक्रम अंतर्गत अचलपुर के जगदंबा महाविद्यालय व परतवाडा में फातिमा कॉन्व्हेंट में 27 अक्तूबर को विद्यार्थी व पालकों का करियर मार्गदर्शन सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस अवसर पर विधायक बच्चू कडू बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रुप में विजय नवले तथा प्रमुख अतिथि के रुप में रमाकांत शेरकार, उपशिक्षणाधिकारी अनिल कोल्हे, महेश बडे, फातिमा कॉन्व्हेंट की मुख्याध्यापिका रोजी फर्नांडिस, गट शिक्षणाधिकारी रजनी शिरभाते उपस्थित थे. सर्वप्रथम बच्चू कडू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, जीवन के मोड पर गंभीर होना उतना ही महत्व का है. 2 घंटे समर्पित भावना से और एकाग्रता से अभ्यास के लिए दिए तो अपने जीवन में नया मोड आ सकता है.

क्षेत्र कोई भी हो, लेकिन उसे प्रामाणिकता से समय देना महत्वपूर्ण है. यह अभियान प्रमुख रुप से विद्यार्थियों के जीवन में सफलता देने के लिए आयोजित किया गया है. शिक्षक शक्ति और उर्जा निर्माण करता है. विद्यार्थियों को विविध क्षेत्र में सफलता की सीढियों पर चढने का आवाहन भी बच्चू कडू ने किया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता विजय नवले ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में विद्यार्थी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए फातिमा स्कूल, शिक्षण विभाग की तरफ से उचित नियोजन किया गया था. इस अवसर पर कुछ शिक्षक व कलाकारों का सत्कार किया गया तथा विद्यार्थियों ने विविध प्रश्न उपस्थित कर अपनी समस्या का निवारण मार्गदर्शकों से कर लिया.

Related Articles

Back to top button