अमरावतीमुख्य समाचार

इस गिरोह ने धकेल-धकेल चुरा ली थी बुलेट भी

11 वाहन चोरी पकडी, 2 दबोचे

अमरावती/ दि. 2- बगैर कागजात के बुलेट वाहन बेचने का प्रयास करनेवाले दो आरोपी स्थानीय अपराध शाखा को आज गश्त दौरान हाथ लगे. उनसे 11 वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है. आरोपी चेतन नरेंद्र चव्हाण (22, सोनोरा भीलटेक ) और अनिकेत बागले (चांदुर रेलवे) को दबोचा गया. उनके दो साथी प्रतीक उर्फ चिकया दीपक माहुरे (23, रामनगर), गौरव उर्फ पनोती राजू पोहोकार (ओमभवन, चंद्रपुर) हैं. वाहन चोरी के प्रकरण में नागपुर के टेका नाका का आरोपी नौशाद अली शौकत अली भी शामिल है. वह जाली आरसी बुक और कागजात बनाकर देता था.
आरोपियों से 11 बाइक जब्त की गई. जिसकी कीमत 10 लाख 5 हजार रूपए बताई गई हैं. यह आरोपी चोरी के लिए वाहन को धकेल-धकेल कर सुनसान जगह ले जाकर उसे स्टार्ट करते और चुराते. आरोपी बेचते समय भी अजीब फंडा अपनाते.् कुछ लोगों को पैसे की जरूरत बताकर वाहन गिरवी रख दिए थे, कुछ को रिश्तेदार के निधन का बहाना कर वाहन बेचे गये. अमरावती शहर से पांच, ग्रामीण से एक, नागपुर शहर से चार और चंद्रपुर से एक वाहन जब्त किया गया. यह कार्रवाई एसपी बारगल और अपर एसपी शशिकांत सातव, निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मो. तसलीम शेख गफूर, उपनि मूलचंद भांबुरकर, हे. कॉ. पुरूषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, हर्षद भुसेे, मंगेश मानमोठे, सागर धापड ने की.

 

Related Articles

Back to top button