यह केवल विधानसभा का चुनाव नहीं, बल्कि अब आर-पार की लडाई
अचलपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार
* अगर-मगर की कोई गुंजाइश नहीं रहने की बात कही
* बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दोहराकर एक रहने व सेफ रहने की सलाह दी
* भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे, केवलराम काले व उमेश यावलकर के लिए वोट मांगे
अमरावती/अचलपुर/दि.12 – इस समय राज्य सहित देश में जिस तरह के राजनीतिक हालात है, उसे देखते हुए अब चुनाव केवल राजनीतिक नहीं रह गये, बल्कि आर-पार की लडाई में तब्दिल हो गये है. जिनमें अब किसी भी तरह के अगर मगर की कोई गुंजाइश नहीं है, अत: आप इससे अलिप्त भी नहीं रह सकते. जिसकी वजह से एकजूट रहना बेहद जरुरी हो चुका है. साथ ही अतित और इतिहास को ध्यान में रखते हुए यह याद रखा जाना भी बेहद जरुरी है. अगर हम बंटेंगे तो निश्चित रुप से कटेंगे. ऐसे में एक रहते हुए सेफ रहना ज्यादा जरुरी है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया.
विधानसभा चुनाव हेतु अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे सहित मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केवलराम काले व मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी उमेश उर्फ चंदू यावलकर के प्रचार हेतु परतवाडा के निकट अचलपुर नाका के पास स्थित प्रांगण पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, जब-जब इस देश का बहुसंख्यक समाज बंटा है, तो कट्टरवादी ताकतों के हाथों कटा है. साथ ही देश भी घटा है. ऐसे में अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एकजुट व अखंड बनाये रखने के लिए बेहद जरुरी है कि, हम सभी लोग पूरी ताकत के साथ एकजूट व संगठित रहे.
* अपने परिवार के बलिदान को तो याद रखो खरगे जी
दो दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा योगी आदित्यनाथ के कटेंगे, तो बंटेंगे वाले बयान की गुरुकुंज मोझरी में निंदा करने के साथ ही मजाक भी उडाया गया था. जिसका उल्लेख करते हए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, देश की आजादी के बाद जब हैदराबाद की रियासत को भारत से अलग रखते हुए पाकिस्तान में शामिल कराने की नियत से निजाम के रजाकारों ने हिंदुओं का कत्लेआम करना शुरु किया था, तो उस कत्लेआम में खुद मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार के भी कई लोग मारे गये थे. जिनमें खरगे परिवार की महिलाओं का भी समावेश था. शायद अपने परिजनों के उस कत्लेआम और बलिदान को मल्लिकार्जुन खरगे अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते भूल गये है और आज हमें धर्म की नई व्याख्या और झूठा इतिहास सीखा रहे है.
* आप बंटे थे, तभी अमरावती में तांडव हुआ था
अपने संबोधन में सीएम योगीी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि, लोकसभा चुनाव के समय हिंदू समाज अपनी एकजुटता का परिचय नहीं दे पाया. यहीं वजह है कि, अमरावती में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को हार का सामना करना पडा और चुनाव के नतीजे सामने आते ही अमरावतीवासियों को जो तांडव वाले दृष्य देखने पडे, उन्हें अब विधानसभा चुनाव के समय याद रखे जाने की जरुरत है, ताकि लोकसभा चुनाव वाली गलती दोबारा न होने पाये. इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि, यह हिंदू समाज की एकजुटता का ही परिणाम है कि, देश में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है और यह मोदी सरकार का ही करिश्मा है कि, जम्मू कश्मीर की विधानसभा में पहली बार भारतीय संविधान को सामने रखकर विधायकों सहित मंत्रियों ने पद व गोयनियता की शपथ ली.
* देश को खुश देखकर दुखी होती है कांग्रेस
भाजपा के फायर ब्राँड नेता योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, जिन बातों को लेकर पूरा देश खुश होता है, उन्हीं बातों की वजह से कांग्रेस दुखी होती है. कांग्रेस की सत्ता रहते समय देश में आये दिन आतंकवादियों की घूसपेठ हुआ करती थी और जगह-जगह बम विस्फोट हुआ करते थे. साथ ही हर ओर पराजकता का माहौल था. लेकिन तब कांग्रेस खुश थी, क्योंकि उसके पास सत्ता थी और वह ऐसी तमाम बातों की अनेदखी करते हुए आतंकवाद फैलाने वाले पडोसी देश के साथ अपने संबंध मजबूत कर रही थी. लेकिन आज जब देश में हर ओर प्रगती हो रही है. हाईवे, एक्सप्रेस वे, रेल्वे, मेट्रो, रक्षा अनुसंधान व स्वास्थ्य सुविधाओं सहित औद्योगिक क्षेत्र में शानदार काम हो रहा है. देश का दुनियाभर में सम्मान बढ रहा है तथा 500 वर्ष तक लटके रहने वाले अयोध्या जैसे मुद्दे का संतोषजनक समाधान हो चुका है, तब कांगे्रस दुखी है. इस समय सीएम योगी ने यह भी कहा कि, पहले आम नागरिकों को गैस सिलेंडरों के लिए लाइनों में लगकर खडे रहना पडता था और सिलेंडरों की जमकर कालाबाजारी हुआ करती थी. आज वहीं सिलेंडर हर नागरिक को घर बैठे वाजिब दामों में मिल रहा है. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क गैस योजना भी चलाई जा रही है. ऐसे में अब जनता को तय करना होगा कि, उसे किस तरह की सरकार और किस तरह के दिन चाहिए.
* युपी में बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाने वालों की खैर नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की सरकारों के रहते समय उत्तर प्रदेश में माफियाओं को पाला-पोसा जाता था और पूरे उत्तर प्रदेश में माफिया राज चला करता था, लेकिन उनके नेतृत्व वाली सरकार ने सबसे पहले यूपी से माफिया राज को खत्म किया. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि, हमारी बहन-बेटियों की तरफ आंख भी उठाकर देखने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा. क्योंकि हम अपनी बहन-बेटियों के सुरक्षा व सम्मान के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं कर सकते. साथ ही गरीब किसानों की जमीनों पर नजर गडाये रखने वाले भूमाफियाओं को भी बिल्कुल नहीं बक्शतें. ऐसी ही सरकार का महाराष्ट्र में भी बनना बेहद जरुरी है.
* अबकी बार ऐसा बटन दबाओ कि, बच्चू कडू को करंट लगे
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित इस प्रचार सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने संबोधन में कहा कि, इस क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे का समर्थन करते हुए कमल चुनाव चिन्ह के सामने वाली बटन को इतनी जोर से बटाना चाहिए कि, प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी रहने वाले बच्चू कडू को जोरदार करंट लगे. साथ ही बावनकुले ने यह भी कहा कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा समर्थक मतदाताओं ने खुद भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के पक्ष में मतदान करने के साथ-साथ अन्य मतदाताओं को भी भाजपा के ही पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करना चाहिए. साथ ही कमल चुनाव चिन्ह के सामने वाली बटन को जोर से दबाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि, वह बटन टूट न जाये, अन्यथा अन्य मतदाताओं को वोट करने का मौका ही नहीं मिलेगा.