अमरावती

यह केवल मुख्यमंत्री का ही अपमान नहीं पूरे महाराष्ट्र का अपमान है

महिला व बालकल्याणमंत्री यशोमती ठाकुर के कथन

अमरावती/दि.26 – मंगलवार को भाजपा व शिवसेना द्वारा की गई गतिविधियों में आघाडी के दोनों घटक राष्ट्रवादी और कांग्रेस ने कोई भी वक्तव्य नहीं किया. किंतु अब कांग्रेस ने शिवसेना का साथ देकर भाजपा पर हमला किया. नारायण राणे ने जो वक्तव्य किए वे महाराष्ट्र का अपमान करनेवाली घटना है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के संबंध में ऐसा वक्तव्य कहना इस बात की हम निंदा करते है. राणे जैसे वरिष्ठ नेता की ओर से इस प्रकार के शब्दों की उम्मीद नहीं थी. भाजपा में नारायण राणे जाने के बाद भाजपा के साथ स्वामीनिष्ठा दिखाने की चेष्टा में रवि राणे ने अपमानजनक वक्तव्य किया है. यह वक्तव्य से केवल मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे का ही अपमान नहीं है. इससे पूरे महाराष्ट्र का अपमान है. इसका राज्य की महिला व बाल कल्याणमंत्री यशोमती ठाकुर ने तीव्र निषेध किया है.

Back to top button