डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की ताकत से ही संभव- प्रदीप ईश्वर
एक लाख वोट लेकर करोडपति मंत्री को हराया

अमरावती/ दि.7– कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के सबसे युवा विधायक प्रदीप ईश्वर ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्बारा दी गई शक्ति से ही वे चुनाव में करोडपति स्वास्थ्य मंत्री को 1 लाख वोट लेकर परास्त कर पाया. जिससे साबित होता है कि आपके पास करंसी भले ही न हो. किंतु आत्मविश्वास अवश्य रहना चाहिए. प्रदीप ईश्वर समीपस्थ नया अकोला में बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस उपलक्ष्य आयोजित सभा में बोल रहे थे. सभा से पूर्व कांगेे्रस ने अमरावती से नया अकोला तक बाइक रैली का आयोजन किया. सैकडों कांग्रेस जन बाइक रैली में सहभागी हुए. जो इर्विन चौक से प्रारंभ होकर डॉ. आंबेडकर अस्थी स्मारक बुध्द विहार पहुंची.
सभा में मंच पर पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर, सांसद बलवंत वानखडे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, प्रदेश सचिव हरिभाउ मोहोड, पूर्व महापौर विलास इंगोले, रामेश्वर अभ्यंकर, शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख, भैया पवार, फसल मंडी सभापति हरीश मोरे, जिला परिषद के पूर्व सभापति जयंत देशमुख, प्रवीण मनोहर, संजय नागोने, सरपंच सुजाता तिडके, ज्योति ठाकरे, प्रदीप देशमुख, समाधान वानखडे, श्रीकांत गावंडे, गणेश आरेकर, अमित गावंडे, श्रीकांत बोंडे, नीलेश वारखडे, शैलेश कालबांडे आदि उपस्थित थे. विधायक प्रदीप ने कहा कि उनका अमरावती आना पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर के कारण संभव हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए कोर्स करना पडता है. डॉ. बाबासाहब का अनुयायी बनने कोई कोर्स नहीं तो फोर्स होना आवश्यक हैं. संचालन प्रवीण मनोहर, प्रस्तावना सरपंच सुजाता तिडके और आभार प्रदर्शन सुकुमार खंडारे ने किया.
* संविधान साबूत रखना है- वानखडे
इस समय सांसद वानखडे ने कहा कि संविधान को सुरक्षित रखने का प्रयत्न सभी को करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान पर माथा टेकते हैं. किंतु बार-बार संविधान की हत्या करने का आरोप सांसद वानखडे ने लगाया. उन्होंने कहा कि नया अकोला का विकास करेंगे. उन्हें दी गई जबाबदारी प्रामाणिकता से करेंगे. आज के आयोजन का श्रेय सांसद ने पूर्व विधायक यशोमती को दिया है.
केसरिया और नीला आंदोलन त्याग का
पूर्व विधायक, कांग्रेस नेत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि भगवा और नीला आंदोलन देखा जाए तो अपना त्याग का आंदोलन है. यह आंदोलन अब हमें हाथ में लेना पडेगा. उन्होंने कहा कि अभिवादन यात्रा अविरत शुरू रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग की है. उसका हम सभी समर्थन करते हैं. एड. दिलीप एडतकर ने राज्य में नई पेशवाई का आगमन होने का आरोप किया. उन्होंने देश के प्रधान न्यायाधीश रहे चंद्रचुड पर भी टिप्पणी की.