* एमआईडीसी नेशनल हाईवे के पास की घटना
अमरावती/ दि.10– स्थानीय नेशनल हाईवे पर एमआईडीसी में स्थित सूरज गवांदे नामक व्यक्ति की इसीई (इंडिया) एनर्जिस प्रा.लिमिटेड नामक कंपनी के कैबिन में लगे एसी में शार्ट सर्कीट होने की वजह से यहां रखे फर्निचर इलेक्ट्रीक सामग्री, टीवी, कम्प्यूटर व अन्य वस्तु जलकर खाक हो गई. जिससे करीब 12 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. वक्त रहते दमकल विभाग की टीम ने वक्त रहते आग पर काबु पा लिया. जिससे कंपनी में फैलने वाली आग रूकने से बडी अनहोनी टली.
मिली जानकारी के अनुसार सोलर पैनल तैयार करने वाली इसीइ कंपनी में बने कैबिन में आज दोपहर करीब 12.15 बजे शाट सर्कीट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण किया. तब दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. दमकल अधिक्षक सैय्यद अनवर स्वयं अपनी टीम के साथ एमआईडीसी के घटनास्थल पहुंचे. कडी मेहनत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. परंतु तब तक कैबिन में लगे एसी, टीवी, कम्प्यूटर, फर्निचर, सोफासेट आदि लगभग 12 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया. अगर दमकल की टीम वक्त पर नहीं पहुंचती तो यह आग कंपनी में फैलने की संभावना थी. दमकल की सतर्कता से बडा अनर्थ टला.