अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इस प्रकार है महापरिनिर्वाण विशेष ट्रेनों की समय सारिणी

अमरावती से भी छूटेंगी दो गाडियां

* बडनेरा होकर 12 ट्रेने आएंगी-जाएंगी
अमरावती/दि.4- भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर उपलक्ष्य दादर स्थित चैत्यभूमि जाने के लिए अनुयायियों की सुविधार्थ मध्य रेल्वे ने 14 ट्रेनों की घोषणा की है. यह सभी अनारक्षित ट्रेने 18 और 22 डिब्बों की है. अमरावती से दो ट्रेनें विशेष रुप से चलाए जाने के साथ 12 गाडियां बडनेरा होकर जाएंगी. जिससे क्षेत्र के अनुयायियों को मुंबई जाने और आने की ट्रेन की सुविधा हो गई है. 4 से 6 दिसंबर तक ट्रेन जाएंगी.
अमरावती से 01217 नंबर की ट्रेन सीएसएमटी के लिए कल 5 दिसंबर को शाम 5.45 बजे छूटेंगी. अगले दिन 6 दिसंबर को सुबह 5.25 बजे पहुंचेगी. बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार चारों दिन बडनेरा होकर ट्रेनें सीएसएमटी और नागपुर के लिए जाने की जानकारी मध्य रेल्वे ने जारी पत्रक में दी है. जिसके अनुसार नागपुर से बुधवार को 01262 ट्रेन रात 11.55 बजे सीएसटी हेतु रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 3.30 बजे सीएसटी पहुंचेगी. गुरुवार सुबह 8 बजे नागपुर से 01264 ट्रेन रवाना होगी. जो उसी दिन रात में 11.45 बजे सीएसटी पहुंचाएंगी. गुरुवार को ही दोपहर 3.50 बजे नागपुर से ट्रेन नंबर 01266 जाएगी, जो अगले दिन सुबह 10.55 बजे सीएसटी पहुंचेगी. उसी प्रकार लौटने के लिए शुक्रवार को सीएसटी से दो ट्रेने 01249 और 01251 है. जो दोपहर 4.45 बजे निकलकर अगले दिन 10.05 बजे नागपुर पहुंचेगी. दूसरी 01251 गाडी शाम 6.35 बजे सीएसटी से निकलकर अगले दिन 12.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. नागपुर के लिए शनिवार अर्थात शुक्रवार की रात 12.40 बजे दादर से भी ट्रेन छोडी जाएगी. उसी प्रकार शनिवार को दोपहर 12.35 बजे सीएसटी से 1255 यह ट्रेन रवाना होगी. जो उसी रात 3 बजे नागपुर पहुंचेगी. शनिवार को नागपुर से सीएसटी जाने के लिए दोपहर 1.20 मिनट पर 02040 ट्रेन रवाना होगी. जो तडके 4.10 बजे सीएसटी पहुंचा देंगी. रविवार को भी सीएसटी और दादर से नागपुर के लिए ट्रेन संख्या 1257 और 1259 छोडी जाएगी. अमरावती लौटने के लिए शुक्रवार 6 दिसंबर को रात 12.40 बजे सीएसटी से ट्रेन नंबर 01218 छोडी जाएगी. जो अमरावती 12.50 बजे पहुंचेगी. सभी ट्रेनों में 16 और 22 जनरल कोचेस होंगे. कुल 14 गाडियां छोडे जाने का दावा मध्य रेल्वे की विज्ञप्ति में किया गया है.

 

Back to top button