अमरावतीमहाराष्ट्र

इस माह त्यौहारों सहित चुनाव की धामधूम

दीपावली के साथ ही तुलसी विवाह व गुरुनानक जयंती जैसे पर्व

अमरावती/दि.2 – नवंबर माह का प्रारंभ त्यौहारों में सबसे बडा त्यौहार माने जाते दीपावली के साथ शुरु हुआ है. दीपावली पर्व निपट जाने के बाद भी जारी माह में विभिन्न पर्व एवं त्यौहार पड रहे है. साथ ही दीपावली निमित्त शहर में कई संगठनों द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा तुलसी विवाह व गुरुनानक जयंती निमित्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी रेलमपेल चलती रहेगी. साथ ही साथ जारी माह में विधानसभा चुनाव को लेकर अच्छी खासी धामधूम वाला माहौल रहेगा.
* पर्व/त्यौहार
– 2 नवंबर
दीपावली पाडवा पर नरकासुर प्रतिमा का दहन
स्थान – सावता मैदान, बडनेरा
समय – शाम 6.30 बजे

– 13 नवंबर
तुलसी विवाह का प्रारंभ
स्थान – अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर सहित प्रत्येक घर परिवार में
समय – शाम 6 बजे से

– 14 नवंबर
वैकुंठ चतुर्दशी निमित्त श्री विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर सहित बालाजी मंदिर में पुजा व उत्सव
स्थान – अंबागेट परिसर के भीतर तथा जयस्तंभ चौक स्थित बालाजी मंदिर
समय – सुबह 7 बजे से

– 15 नवंबर
श्री गुरुनानक देव जयंत निमित्त प्रार्थना व विविध धार्मिक कार्यक्रम
स्थान – गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा, बुटी प्लॉट, राजापेठ
समय – सुबह 7 बजे से

– 27 नवंबर
श्री दनार्दन स्वामी पुण्यतिथि महोत्सव
स्थान – एकवीरा देवी मंदिर व एकवीरा देवी सभागृह
समय – सुबह 7 बजे से शाम 7.30 बजे तक

* राजनीतिक
– 20 नवंबर
विधानसभा हेतु जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान
स्थान – जिले में स्थित सभी मतदान केंद्र
समय – सुबह 7 बजे से शाम 5.30 बजे तक

– 23 नवंबर
विधानसभा चुनाव हेतु हुए मतदान की आठों निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना
स्थान – लोकशाही भवन सहित जिले के सभी तहसील कार्यालय
समय – सुबह 8 बजे से

* खेल/उपक्रम
राज्य धनुर्विद्या व बैडमिंटन संघ का राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु पूर्वाभ्यास शिविर
स्थान – अंतरराष्ट्रीय आर्चरी रेंज, जिला क्रीडा संकुल, तपोवन तथा विभागीय क्रीडा संकुल, मोर्शी रोड
समय – सुबह 6.30 बजे से

* शैक्षणिक
– 7 नवंबर
आपत्ति व्यवस्थापन के सबक सिखाने हेतु ‘आवाहन’ नामक 10 दिवसीय कृतिशील शिविर का प्रारंभ
स्थान – विद्यापीठ परिसर
समय – सुबह 10 बजे

– 15 नवंबर
विद्यापीठ दूत के तौर पर 1200 विद्यार्थियों के नामों पर मुहर
स्थान – संगाबा अमरावती विद्यापीठ
समय – दोपहर 3 बजे

* सामाजिक
2 नवंबर सत्यपाल महाराज का कीर्तन व सैनिकों का सेवापूर्ति समारोह
स्थान – मणिबाई छगनलाल देसाई विद्यालय का प्रांगण, आष्टी, तह. भातकुली
समय – शाम 7 बजे

Related Articles

Back to top button