अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कबड्डी को समर्पित है यह व्यक्तित्व

जीतू ठाकुर की बदौलत अमरावती आयी राष्ट्रीय स्पर्धा

* कबड्डी के स्टार खिलाडी जलवा बिखेरने तैयार
* साइकिल से 40- 50 किमी जाते थे खेलने
अमरावती/ दि. 2 – वैसे तो अंबानगरी अमरावती हव्याप्रम के कारण खेल जगत में देश- विदेश में नामांकित है. कबड्डी में विशेषकर अमरावती ने सदैव गौरव प्राप्त किया है. अपितु अमरावती को कबड्डी की पंढरी भी कहा जाता हैं. अनेक राष्ट्रीय खिलाडी यहां कबड्डी के तैयार हुए है. ऐसे में पुराने सभी वाद विवाद दरकिनार कर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव जीतू ठाकुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता अमरावती में आयोजित करने का वचन पूर्ण कर रहे हैं. उन्हीं की बदौलत आज राष्ट्रीय स्पर्धा अंबानगरी की धरा पर आयोजित है. अनेक राष्ट्रीय कबड्डी स्टार पधारे हैं. देश की कबड्डी टीम का चयन पहलीबार अमरावती जैसे शहर में होने जा रहा है. इसके लिए कबड्डी को समर्पित व्यक्तित्व जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतू ठाकुर को श्रेय हैं.
वर्ष भर पहले बने महासचिव
जीतू ठाकुर ने करीब सवा साल पहले एम्यच्युअर कबड्डी फेडरेशन का महासचिव पद ग्रहण किया था. उसी समय अमरावती मंडल से खास बातचीत में ठाकुर ने कबड्डी के राष्ट्रीय इवेंट अमरावती लाने का वादा किया था. आज वे अपना वह वचन साकार कर रहे हैं. ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय इवेंट यहां होने से नये खिलाडियों को देशज खेल के प्रति आकर्षण होगा.
खेल के माध्यम से बनता करियर
जीतू ठाकुर ने बताया कि अमरावती कबड्डी में सदैव अग्रणी रहा है. अनेकानेक संस्थाएं यहां राज्यस्तर की कबड्डी स्पर्धा के भव्य आयोजन करती रही है. ऐसे में देशज खेल के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के एक उद्देश्य से तीन दिवसीय फेडरेशन कप स्पर्धा होने जा रही है. खेल के माध्यम से भी युवा वर्ग करियर बना सकता है. विदर्भ में कबड्डी की प्रतिभाओं को इस स्पर्धा के माध्यम से प्रेरणा और अवसर प्राप्त होगा.
खुद बेहतरीन कबड्डी पटु
जीतू ठाकुर स्वयंं अपने दौर के शानदार कबड्डी पटु रहे हैं. कबड्डी को जोश और जुनून इस कदर था कि साइकिल चलाते हुए 40-50 किमी जाते और कबड्डी के मुकाबले खेलते. उन्होंने आसपास के लगभग सभी ग्राम,कस्बों, नगरों में कबड्डी खेली है. टीम को विजेता बनाने में योगदान किया है. दर्यापुर, आष्टी, रामा साउर, रोहनखेडा, चांदुर रेलवे, चांदुर बाजार, बडनेरा अनेक नाम उन्होंने लिए. उसी प्रकार मंडलों के नाम भी जीतू ठाकुर को कंठस्थ हैं .

* ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण क्षण
उन्होंने बताया कि नेशनल टीम का सिलेक्शन अमरावती में होना हम सभी कबड्डी प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण क्षण है. ठाकुर ने बताया कि टीम के चयन हेतु राष्ट्रीय चयनकर्ता अनूप कुमार, दीपक हुडा, ममता पुजारी, राकेश कुमार, तेजस्विनी बी.बी. के साथ ही फेडरेशन के पदाधिकारी पधारे हैं.

* खोडके का साथ, सहयोग
जीतू ठाकुर ने सगर्व बताया कि विधायक संजय खोडके का साथ, सहयोग, मार्गदर्शन सदैव मिला है. तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्पर्धा भी भव्य प्रमाण में आयोजित होने में शोध प्रतिष्ठान अर्थात खोडके का महत्वपूर्ण योगदान है.

Back to top button