अमरावती

ये मौसम भीगा-भीगा है…..

जेसीआई अमरावती गोल्डन की संगीतमय प्रस्तुति

* 16 को आयोजन
अमरावती/दि.14- मानसून के आगमन के साथ ही सभी ओर हरियाली का वातावरण हैं. ऐसे में संगीत प्रेमियों के लिए जेसीआय अमरावती गोल्डन ने संगीतमय प्रस्तुति देेने का प्रयास किया है. कराओके के माध्यम से स्थानीय कलाकार ये मौसम भीगा-भीगा है… इस कार्यक्रम में अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे. रविवार, 16 जुलाई को शाम 5 बजे श्रीमती विमलाबाई देशमुख सभागार में यह आयोजन होगा. इस प्रोग्राम में श्रोताओं को फ्री एन्ट्री रहेंगी इस कार्यक्रम का उद्घाटन जेसीस के पूर्व अंचल अध्यक्ष संजय आंचलिया तथा अनिल मुणोत के हाथों होगा. वहीं बतौर अतिथि पार्श्व गायक डॉ. गुणवंत डहाने तथा चंद्रकांत पोपट उपस्थित रहेंगे.
अध्यक्ष नम्रता पावड़े की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सीमा थुले, परेश शाह, सुषमा भारद्वाज, राजेश भारद्वाज, राजेश वाड़ेकर, राजेश किल्लेकर, रवि राउतकर, हर्षा छाबड़ा, प्रकाश ढोले, प्रीति साहू, राजेश पवार, अनंत पाटणे, प्रभुदास गंंदे, अर्चना देशमुख, प्रदीप ढवले, सोनाली बावनेर, राजेश तायड़े, अनिता मसाने, राजेश थोरात, रोशनी काले, रविकिरण भोगे, संतोष साव, अमृता वाठोड़कर, अमोल वाकड़े, दीक्षा राठोड़, संदीप वाघ, सोनाली वाकड़े, कन्हैया बगड़ाई, वैशाली हिरुलकर, पल्लवी शिंदे, वैशाली नालसे, मनीष बिजवे, श्वेता पाटिल, गोकुल बांबल, मनीष राउत आदि अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे.इस कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रकल्प अधिकारी कल्याणी मुदलियार, मनीष देशमुख, सचिव शुभम करेसिया तथा जेसीआय अमरावती गोल्डन की टीम प्रयास कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button