अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इस बार 29 प्रतिशत उम्मीदवारों पर अपराध दर्ज ः 38 प्रतिशत करोडपति

मुंबई/दि.19- अपना राजनीतिक भविष्य आजमाने के लिए विधानसभा चुनाव में उतरें लगभग चार हजार उम्मीदवारों में से लगभग 19 प्रतिशत उम्मीदवारों पर बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, हत्या, हत्या का प्रयत्न जैसे गंभीर आरोप है. वही 29 प्रतिशत उम्मीदवारों पर विविध स्वरुप के अपराध रहने की बात सामने आयी है. विशेष यानी इस बार भी चुनाव में 38 प्रतिशत उम्मीदवार करोडपती है.
राजनीतिक पार्टी ने चुनाव के लिए अपराधीक पार्श्वभूमी के व्यक्तियों को उम्मीदवारी देते हुए अन्य व्यक्तियों को उम्मीदवारी क्यों नहीं दी? इसका स्पष्टीकरण देने के लिए व उम्मीदवारों पर दर्ज अपराध जांच घोषित करने के आदेश सर्वोच्च न्यायालय व चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टी को दिए है. राजनीतिक अपराधीकरण रोकने के लिए यह आदेश दिए गए है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टी किसी भी हाल में जितने की बात को प्राधान्यता देती है. जिसके चलते राज्य में विधानसभा चुनाव में स्पष्ट हो गया है. असो.फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस (एडीआर) संस्था का राज्य के चुनाव बाबत उसकी रिपोर्ट के अनुसार 288 निर्वाचन क्षेत्र में 204 महिला सहित 4 हजार 136 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. राष्ट्रीय पार्टी के 490, प्रादेशिक पार्टी के 496 व 2 हजार 87 निर्दलीय है. इसमें से 2201 उम्मीदवारों के प्रतिज्ञापत्र में जांच के विशलेषणानुसार 29 प्रतिशत उम्मीदवारों पर विविध स्वरुप के अपराध दाखिल है. 19 प्रतिशत उम्मीदवारों के विरोध में बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज है.
चुनाव में 202 महिला उम्मीदवार है. 48 उम्मीदवारों के पास सादा पैनकार्ड भी नहीं. 47 प्रतिशत उम्मीदवारों की शिक्षा जैसे-तैसे 12वीं तक हुई है. जिसमें 47 प्रतिशत उम्मीदवार पदवीधर व पदव्युत्तर शिक्षा प्राप्त है. 10 उम्मीदवार अशिक्षित है.
विधानसभा के लिए राज्य में बुधवार को मतदान होने के चलते उम्मीदवारों के बाबत आश्चर्यजनक जानकारी सामने आयी है. अनेक उम्मीदवारों पर इस बार भी बलात्कार-हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज है.
सर्वाधिक अपराधी भाजपा में
भाजपा के सर्वाधिक 68 प्रतिशत उम्मीदवारों पर विविध अपराध दर्ज रहने के साथ ही शिवसेन (ठाकरे) 66 प्रतिशत, शिवसेना (शिंदे) 64 प्रतिशत, राष्ट्रवादी (शरद पवार) 61 प्रतिशत, कांग्रेस 58 प्रतिशत तथा राष्ट्रवादी (अजित पवार) गट के 54 उम्मीदवारों पर अपराध दर्ज है. 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित तथा 23 उम्मीदवारों पर बलात्कार के अपराध दर्ज है.

Related Articles

Back to top button