इस बार देश में आ सकती है भीषण ग्रीष्म लहर
आयएमडी ने जताई आशंका, सतर्क रहने हेतु अलर्ट जारी

अमरावती/दि. 8 – हाल ही खत्म हुआ फरवरी महिना औसत से अधिक गर्म रहा. देश में फरवरी माह के दौरान औसत अधिकतम तापमान 27.58 डिग्री सेल्सअस रहता है. जो इस बार 29.7 डिग्री सेल्सअस था. वहीं फरवरी माह के दौरान देश का औसत न्यूनतम तापमान 13.82 फीसद रहता है. जो इस बार 15.2 डिग्री सेल्सीअस था यानी औसत अधिकतम तापमान में 1.49 व औसत न्यूनतम तापमान में 1.20 डिग्री सेल्सीअस का उछाल रहा. साथ ही सन 1901 से दर्ज जानकारी के मुताबिक इस बार का फरवरी महिना दूसरा सबसे गर्म महिना रहा. इससे पहले फरवरी 2023 में 29.44 डिग्री सेल्सीअस औसत अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, गर्मी के आगामी तीन महिने यानी मार्च, अप्रैल व मई माह में अच्छी-खासी व भयंकर गर्मी पडनेवाली है. ऐसी आशंका भारतीय मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. साथ ही अगले दो माह के दौरान ग्रीष्म लहर वाली स्थिति रहने का अनुमान जताते हुए सभी से सावधान व सतर्क रहने हेतु अलर्ट भी जानी किया गया है.
बता दें कि, ग्रीष्मलहर वाली स्थिति बडे बुजुर्ग व छोटे बच्चों सहित असुरक्षित व गरम स्थानों पर काम करनेवाले लोगों के लिए जबरदस्त खतरा पैदा करती है. जिसके मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग द्वारा ग्रीष्मलहर को लेकर पहले ही आशंका व अलर्ट जारी कर दिए जाते है. जिसके तहत इस वर्ष मौसम विभाग ने मार्च, अप्रैल व मई माह के दौरान तेज गर्मी पडने के साथ ही ग्रीष्मलहर वाली स्थिति रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है.