अमरावतीमहाराष्ट्र

इस बार शहीद भगतसिंह मंडल में मां कामाख्या देवी मंदिर की झांकी

विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा की संकल्पना

* सुनील राणा के हाथों किया गया भूमिपूजन, राजापेठ के थानेदार रहे उपस्थित
* अनूप अग्रवाल सहित मंडल के पदाधिकारी जुटे तैयारी में
अमरावती/दि.26 – मंडल का भूमिपूजन युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विजय खंडेलवाल, राजापेठ थाने के पुलिस अधिकारी अंभोर, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सेठिया, विनोद गुहे, अनूप अग्रवाल ने किया. मंडल के मुख्य मार्गदर्शक विधायक रवि राणा एवं सांसद नवनीत राणा की संकल्पना द्वारा इस बार विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या देवी मंदिर के दृश्य प्रस्तुत किया गया है.
अनूप अग्रवाल ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी शहीद भगतसिंह मंडल राजापेठ धूमधाम से गणपति उत्सव मना रहा है. मंडल ने गणेशोत्सव-2023 में उज्जैन के महाकाल धाम मंदिर का दृश्य प्रस्तुत किया था. इस आकर्षक झांकी को देखने के लिए शहरवासियों के मिले भारी प्रतिसाद को देखते हुए. इस वर्ष असम ने गुवाहाटी में विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ कामाख्या देवी मंदिर की झांकी प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है. 25 अगस्त को सुनील राणा के हाथों भव्य मंडप का भूमिपूजन कर महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजापेठ के थानेदार अंभोरे, समाजसेवी दिनेश सेठीया सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. शहीद भगतसिंह गणेशोत्सव मंडल राजापेठ में 7 सितंबर को गणेश स्थापना होगी. 9 से 14 सितंबर तक प्रतिदिन शाम को आरती के बाद धार्मिक भजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा. 15 सितंबर को संध्या आरती के बाद संध्या दरबार कीर्तन का आयोजन, 16 सितम्बर को संध्या आरती के बाद भव्य महाप्रसाद का आयोजन, 17 सितंबर को सत्यनारायण कथा पूजन सुबह और शाम को आरती उसके बाद गोपालकला, 20 सितंबर को भव्य दिव्य विशेष आकर्षण के साथ रोजी गणेश विसर्जन रैली रहेगी, ऐसी जानकारी मंडला के मार्गदर्शक डॉ. पुरूषोत्तम बुरखंडे, रामचन्द्र बुरखंडे, तेजलाल अग्रवाल, भीमराव बुरखंडे, रमेश निकोरे, गणेश सिंह चौहान, अरुण टाटके, अनिल अग्रवाल, विष्णु लांजेवार, भूपेन्द्र भाकरे सहित अनुप अग्रवाल ने दी. इस बैठक में राहुल निकोरे, डॉ. चैतन्य बुरखंडे, शेर सिंह चौहान, मयूर मोरे, मिलिंद शिरभातेे, मनोज अग्रवाल, कुशल बोबडे, मंगेश ताटके, प्रसाद भगत, सूरज भुरले और मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button