अमरावती

इस बार भाईदूज भी मनाया गया ऑनलाईन

भाई-बहनों ने वीडियो कॉलींग का लिया सहारा

  • कोरोना के खतरे को देखते हुए कईयों ने यात्रा करना टाला

अमरावती/दि.१७ – इस समय यद्यपि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ सुस्त हुई है. लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है. इस बात के मद्देनजर जारी वर्ष में अन्य कई त्यौहारों की तरह दीपावली के पर्व पर भी कोरोना संक्रमण की छाया मंडराती देखी. प्रतिवर्ष अलग-अलग शहरों में रहनेवाले लोगबाग दीपावली पर्व पर अपने पैतृक शहर लौटते है. साथ ही भाईदूज के पर्व पर भाई अपनी बहन के यहां तिलक लगवाने जाते है. किंतु इस बार कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए अधिकांश लोगों ने यात्रा करना टाल दिया और भाईदूज के पर्व पर अलग-अलग शहरों में रहनेवाले भाई-बहनों ने वीडियो कॉलींग का सहारा लेते हुए ऑनलाईन तरीके से भाईदूज का पर्व मनाया.
उल्लेखनीय इन दिनों जीवन के हर क्षेत्र में इंटरनेट व सोशल मीडिया का दखल बढ गया है और मैसेंजर व वॉटसएॅप जैसे सोशल मीडिया एॅप पर ऑडिओ व वीडिओ कॉलींग की सुविधा भी उपलब्ध हो गयी है. इसके अलावा झूम जैसे एॅप पर एक साथ कई लोग वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए आपस में सामूहिक चर्चा कर सकते है. कोरोना काल के दौरान ये तमाम संचार साधन किसी वरदान से कम नहीं रहे. राखी पर्व के समय भी जब कोरोना का खतरा काफी अधिक था, तब भी अलग-अलग शहरों में रहनेवाले भाई-बहनों ने इन्हीं माध्यमों का प्रयोग करते हुए राखी का पर्व मनाया था. वहीं अब भाईदूज का पर्व भी ऑनलाईन तरीके से मनाया गया है. ज्ञात रहे कि, किंतु इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और सार्वजनिक परिवहन के साधन भी बेहद सीमित प्रमाण में उपलब्ध है. इस वजह से लोगबाग एक शहर से दूसरे शहर के बीच यात्रा करने से परहेज कर रहे है. ऐसे समय सोशल मीडिया इन सभी लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है और लोग इंटरनेट व सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपने रिश्ते-नातों को प्रगाढ रखने के लिए ऑनलाईन तरीके से पारिवारिक त्यौहारों को मना रहे है.

Related Articles

Back to top button