अमरावती

इस बार १० वीं और १२ वीं के लिए कोरोना की सहुलियत रद्द

अमरावती / दि. १५ कोरोना महामारी काल में राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा कक्षा १० वीं व १२ वीं की परीक्षा के लिए अनेक सहुलियतें दी गई थी. अब कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है. जनजीवन पूरी तरह पूर्ववत हुआ है. इसी पृष्ठभूमि पर फरवरी-मार्च २०२३ में होनेवाली दसवीं, बारहवीं की परीक्षा की सहुलियत भी रद्द कर दी गई है. इस संबंध में राज्य शिक्षण मंडल ने निर्णय लिया है. इसलिए शाला वहां परीक्षा केंद्र, पाठयक्रम में कटौती, अधिक समय आदि सहुलियतें नहीं मिलेगी, यह स्पष्ट हुआ है. कोरोना काल में राज्य के शाला-महाविद्यालय बंद थे. विद्यार्थियों को ऑनलाइन पाठ दिए जा रहे थे, इसलिए परीक्षा के लिए विशेष नियम तैयार किए गए थे. कक्षा १ ली से ९ वीं की परीक्षा ऑनलाइन हुई थी. तथा कक्षा १० वीं और १२ वीं की लेखी परीक्षा के लिए शाला वहां केंद्र की सुविधा दी गई थी. तथा ३० मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था. अभ्यासक्रम भी कम किया गया था. कोरोना काल में परीक्षार्थियों को काफी राहत मिली थी. कक्षा दसवीं और १२ वीं के लिए कोरोना काल में दी गई सहुलियत राज्य शिक्षण मंडल ने रद्द की है. कोरोना पूर्व के नियम इस बार परीक्षा के लिए लागू नहीं होंगे. सहुलियत रद्द करने से पर्चा हल करना कक्षा १० वीं व १२ वीं के विद्यार्थियों लिए कसौटी साबित होगी.

Related Articles

Back to top button