अमरावती

इस बार कितने सीटें खाली रहेगी कक्षा ग्यारहवीं की!

शहर में 16 हजार से अधिक दाखिलें हो सकते हैं

* पिछली बार भी हजारों ने नहीं लिया था प्रवेश
अमरावती/दि.13-राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 जून को दसवीं परीक्षा का नतीजा घोषित किया गया. जिसके चलते अब विद्यार्थियों की अगली ग्यारहवीं प्रवेश की भागदौड़ शुरु है. अधिकांश विद्यार्थियों की पहली पसंद साइन्स शाखा को है. दूसरी पसंद कॉमर्स शाखा को होने की बात दिखाई दे रही है.
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में जिले में 38 हजार 379 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. इनमें 35 हजार 384 विद्यार्थी उत्तीर्ण एवं 3 हजार 447 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए. अब विद्यार्थी 11 वीं प्रवेश की तैयारी में लग गए हैं. मनपा क्षेत्र में 25 मई से ही प्रवेश का पहला चरण यानि ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया शुरु है. वहीं दूसरा चरण 8 जून से शुरु हुआ है. जिसके चलते 15 जून तक विद्यार्थी कनिष्ठ महाविद्यालयों का पसंदीदा क्रमांक दर्ज कर सकेंगे.
इसके बाद गुणवत्ता सूची भी 19 जून को घोषित की जाएगी. विद्यार्थियों को 22 जून तक नंबर लगे महाविद्यालय में जाकर अपना प्रवेश निश्चित करना पड़ेगा.
* शाखानिहाय जगह कितनी?

10 वीं में जिले से 35384 विद्यार्थी उत्तीर्ण
जिले में 38 हजार 379 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. इनमें 35 हजार 384 विद्यार्थी उत्तीर्ण एवं 3 हजार 447 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए.
* गत वर्ष शाखानिहाय कितनी जगह रिक्त?
गत वर्ष 5,556 जगह रिक्त रही थी. इसमें कला शाखा की 1452, वाणिज्य 1133, विज्ञान शाखा की 1067 एवं एमसीवीसी की 1914 सीटें रिक्त थी.
* अधिकांश विद्यार्थियों को चाहिए साइंस
अधिकांश विद्यार्थियों को 11 वीं में साइंस लेना है. पालकों को भी अपने बच्चों को साइंस में ही प्रवेश मिले, ऐसी इच्छा है.
* कुछ भी नहीं तो आर्ट्स
जिन विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा का अभ्यास करना है, वे आर्ट की शिक्षा लेने का निर्णय लेते हैं. तो कुछ विद्यार्थी साइंस एवं कॉमर्स इन दोनों शाखाओं में प्रवेश न मिलने पर आखिर नाइलाज आर्ट्स में आते हैं.
* दो नंबर पर कॉमर्स
कुछ विद्यार्थियों का सपना सीए बनने का होता है. इसलिए उनकी इच्छा कॉमर्स लेने की होती है. तो कुछ विद्यार्थी साइंस में प्रवेश न मिलने पर कॉमर्स लेते हैं.

* वैद्यकीय क्षेत्र में करिअर बनाना है इसलिए विज्ञान शाखा में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाईन पंजीयन किया है. गुणवत्ता सूची की प्रतीक्षा है. पसंदीदा महाविद्यालय का भी चयन किया है.
– एक विद्यार्थी

Back to top button