10 वर्षों से अमृत मंथन व्याख्यानमाला में इस बार

वाड, अडोनी, सोलापुरकर गूंथेंगे विचार पुष्प

अमरावती/दि.9 – तुषार भारतीय मित्रमंडल द्बारा गत 10 वर्षों से निरंतर आयोजित अमृत मंथन व्याख्यानमाला में इस बार विचारक और सफल अभिनेत्री निशिगंधा वाड, आशुतोष अडोनी और राहुल सोलापुरकर विचार रखेंगे. 11 से 13 नवंबर दौरान रोजाना शाम 6.30 बजे साईनगर के साई रत्न लॉन में यह आयोजन होने वाला है. उल्लेखनीय है कि, अब तक विवेक घलसासी, माधव भंडारी, विश्वभरं चौधरी, धनश्री लेले, अरविंद देशमुख, पोर्णिमा सवाई, सुमंत टेकवाडे आदि अनेक प्रसिद्ध वक्ताओं के व्याख्यान इस व्याख्यानमाला में हो चुके हैं. इस बार 11 नवंबर को प्रसिद्ध वक्ता आशुतोष अडोनी ‘क्रांति गाथा….1857 से सुभाष’ विषय पर बात करेंगे. निशिगंधा वाड शनिवार 12 नवंबर को ‘माणुस म्हणुन जगतांना’ विषय पर विचार रखेंगी. रविवार 13 नवंबर को राहुल सोलापुरकर का व्याख्यान होगा. उनका विषय ‘कश्मीर नामा’ है. तुषार भारतीय मित्र मंडल ने अमरावती के रसिकों से व्याख्यानमाला का अवश्य लाभ लेने का अनुरोध किया है.

Back to top button