जगन्नाथ रथयात्रा का इस बार 125 वां वर्ष
जोरदार तैयारियां, पुष्करणा फाउंडेशन बना मुख्य संयोजक
अमरावती/दि.17– अमरावती में रंगारी गली, जवाहर गेट के अंदर स्थित श्री जगन्नाथ भगवान के मंदिर की रथ यात्रा को इस वर्ष 125 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इस उपलक्ष्य में श्री जगदीश्वर संस्थान द्वारा रथ यात्रा को भव्य दिव्य और ऐतिहासिक बनाने का मानस है. इस ऐतिहासिक महत्व रखने वाले महोत्सव में मुख्य आयोजन श्री जगदीश्वर संस्थान द्वारा किया जाएगा तथा एक समिति गठन की गई जिसमे मुख्य संयोजक के लिए पुष्करणा फाऊंडेशन को बनाया गया है.
* 7 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
आगामी माह में दि 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा है
इस आयोजन को लेकर जगदीश मंदिर तथा राम मंदिर मे सभा बुलाई गई जिसमे रथ यात्रा के मार्गऔर इसमें विविध सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक अनुष्ठान, आयोजन पर चर्चा हुई. श्री जगदिश्वर संस्थान के ट्रस्टी गण में लता आचार्य, हेमन्त आचार्य, पद्मा आचार्य एवम् भूमित्र आचार्य साथ में पुष्करणा फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद पुरोहित, पुष्करणा महिला फाऊंडेशन की अध्यक्षा किरण छंगाणी, सचिव अंजलि छंगाणी, पुष्करणा सत्संग मंडल के अध्यक्ष दर्शन पणिया,सचिव शशी व्यास आदि कार्यकारिणी की बैठक में श्री जगदीश्वर रथयात्रा समिति बनाई गई जिसमे अध्यक्ष प्रा. डॉ. महेंद्र छंगाणी, सचिव संजय छंगाणी उपाध्यक्ष ललीत छंगाणी, कोषाध्यक्ष दिनेश व्यास, सहसचिव एड. मनोज कल्ला कार्यकारिणी सदस्य मे प्रमोद पुरोहित, प्रा. जुगल व्यास, शशी व्यास, अनिल पुरोहित, दर्शन पणिया, सौ किरण छंगाणी को बनाया गया. समिती सदस्यों में हेमंत आचार्य, एड लक्ष्मीकांत पुरोहित, विशाल छंगाणी, कपिल छंगाणी, भुमित्र आचार्य, लता आचार्य,सौ पद्मा आचार्य, सौ प्रीति पुरोहित, सौ सरोज छंगाणी, सौ सुनीता व्यास, सौ अंजलि छंगाणी को बनाया गया. इनके अलावा और भी भक्त-गण उपस्थित थे.