इस बार भव्य-दिव्य तरीके से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती
आयोजन की रुपरेखा निर्धारित करने हुई पूर्व नियोजन बैठक
* शहर की सभी पूज्य पंचायतों ने लिया बैठक में हिस्सा
अमरावती/दि.16 – आगामी 23 मार्च को पड रहे झूलेलाल जयंती के पर्व को बडे भव्य-दिव्य एवं शानदार तरीके से मनाने हेतु साईं झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन द्बारा महत प्रयास करते हुए पहली बार शहर की सभी पूज्य सिंधी पंचायतों को एक मंच पर लाने का काम किया गया है. जिसके चलते विगत 14 मार्च को कृष्णा नगर परिसर स्थित बजाज धर्मशाला में सभी पूज्य पंचायतों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व नियोजन बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें इस बार सभी पंचायतों द्बारा झूलेलाल जयंती का उत्सव एकसाथ मिलकर मनाने का निर्णय लेने के साथ ही आयोजन की रुपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया.
साईं झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन की पहल पर आयोजित इस बैठक में पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप, पूज्य पंचायत अनूप नगर, पूज्य पंचायत नानक नगर-कृष्णा नगर, पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर व पूज्य पंचायत बडनेरा के मुखी व पदाधिकारी एकसाथ एक मंच पर समाज हित में उपस्थित रहे. साथ ही इस बैठक में शहर के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें बिजीलैंड, सिटीलैंड, ड्रीमलैंड एसोसिएशन, नगमा एसोसिएशन, अंबा एसोसिएशन, अमरावती गारमेंट एसोसिएशन, अमरावती टू व्हीलर ऑटो पार्ट एसोसिएशन, मोबाइल एसोसिएशन, नाईक मार्केट व्यापारी संगठन आदि का समावेश रहा. इस अवसर पर साईं झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बंटी पारवानी ने बैठक के आयोजन की प्रस्तावना रखी. जिसका सभी ने स्वागत किया. साथ ही इस समय अलग-अलग पंचायत के मुखी डॉ. इंदरलाल गेमनानी, प्रेमचंद कुकरेजा, चंदूमल बिलदानी सहित पंचायतों के प्रतिनिधि जय ठाकुरानी, संतोष नाथानी ने सभी पंचायतों की ओर से आव्हान किया कि, झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज के सभी व्यापारीगण एक दिन के लिए अपने व्यापार तथा दुकान व प्रतिष्ठान को बंद रखते हुए अपने परिवार सहित झूलेलाल जयंती का उत्सव मनाएं. साथ ही नेहरू मैदान से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में शामिल हों. इसके अलावा कंवर नगर, दस्तूर नगर व बडनेरा परिसर से सिंधी समाज द्बारा निकाली जाने वाली शोभायात्राओं में भी पूरा समाज शामिल हों. इस समय बैठक में उपस्थित बिजीलैंड, सिटीलैंड व ड्रीमलैंड व्यापारी एसो. के अध्यक्ष विजय भूतडा, मुकेश हरवानी तथा वासुदेव कृष्णानी ने आह्वान किया कि, झूलेलाल जयंती 23 मार्च के दिन तीनों मार्केट बंद रहेंगे. साथ ही अमरावती रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष व भाजपा व्यापारी आघाडी के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवानी सहित अमरावती शहर के मोबाइल एसोसिएशन, अमरावती टू व्हीलर ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन, नाइक मार्केट ने भी कहा कि, 23 मार्च को सिंधी समाज की दुकानें बंद रहेगी.
इस बैठक में पूर्व पार्षद डॉ. गिरधारीलाल बजाज, सुरेंद्र पोपली, व ऋषि खत्री, जियलदास सिरवानी, सुरेश गंगवानी, ओम खेमचंदानी, हरीश जगमलानी, राजकुमार दुर्गाई, रामचंद्र मेठानी, राजू राजदेव, मनोहर धामेचा, सुरेश वाधवानी, वीरभान पहुँवानी, अनिल पमनानी, महेश मूलचंदानी, बिट्टू संतवानी, अनूप हरवानी, मोतीराम दलवानी, नरेश सिरवानी, पवन वासवानी आदि सहित सिंधी समाज की सभी पंचायतों के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य, प्रमुख व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य तथा झूलेलाल जयंती उत्सव समिति मंडल के पदाधिकारी व सदस्य एवं सिंधी समाजबंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.