अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.८ – जिला माहेश्वरी संगठन अंतर्गत महानगर समेत १४ तहसीले आती है. हर वर्ष जून माह में मनाये जाने वाले माहेश्वरी समाज के सबसे बडे महोत्सव महेश नवमी को सभी तहसीलों में समाजबंधू, महिलाएं व छोटे बडे सामूहिक कार्यक्रम सप्ताहभर बडे ही धुमधाम के साथ मनाए गए. इस बार कोरोना की वजह से एकत्रित कार्यक्रम न लेते हुए घरों में ही विभिन्न प्रतियोगिताएं ली गई. अच्छे कार्यक्रम के लिए जिले को विदर्भ से पुरस्कार मिला है. इस वर्ष कोविड-१९ महामारी की वजह से महेश नवमी महोत्सव सामूहिक रुप से न मनाते हुए सोशल डिस्टेन्स का पालन कर सभी तहसीलों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों में ही रहकर माहेश्वरी नवमी मनाया.
इस वर्ष माहेश्वरी पंचायत व्दारा शानदार कार्यक्रम मनाया गया. सभी परिवारों में आर्सेनिक अल्बम-३० होमियोपैथीक दवाईयों का वितरण किया. कुछ तहसीलों में पुलिस थानों में जाकर पुलिस कर्मचारियों को मास्क, सैनेटायजर, हाथ के दस्ताने, पीपीई कीट जैसे अन्य सामग्री वितरित की गई. आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को राशन की कीट भी प्रदान की गई. जिलाध्यक्ष व महेश नवमी उत्सव के संयोजक बनकर जिला सचिव अशोकचंद्र राठी ने जिले को माहेश नवमी महोत्सव में प्रथम आने का बहुमान पाया. इस वर्ष भी महेश नवमी के संयोजक बने जिला सचिव संजय भुतडा ने महेश नवमी की शानदार रिपोर्ट प्रस्तुत कर बहुमान प्राप्त कराया. इस वर्ष भगवान महेश का पूजन के साथ शोभायात्रा नहीं निकाली गई. सभी तहसील अध्यक्ष, सचिव का आभार जिला सचिव प्रमोद राठी ने माना है.