इस बार कंवरधाम में मनेगी संत कंवरराम साहिब की जयंती
28 से सजेगा ‘संत कंवरराम जो मेलो’
* संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही कई बडे संतों की रहेगी उपस्थिति
* देश-विदेश से हजारों श्रध्दालू भी करेंगे आयोजन में शिरकत
* 13 को पूज्य डेवरी साहब में सादगीपूर्ण ढंग से मनेगी जयंती
* पूज्य पंचायतों व कंवरधाम ट्रस्ट की सर्वसाधारण सभा में हुआ विचारमंथन
अमरावती/दि.4- समूचे विश्व में बसे सिंधी समाजबंधुओं के आराध्य अमरशहीद संत कंवरराम साहिब का जयंती उत्सव प्रतिवर्ष 13 अप्रैल को बडी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जिसके तहत स्थानीय बाबा हरदासराम सोसायटी परिसर स्थित पूज्य डेवरी साहब में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होने के साथ ही यहां पर तीन दिनों तक वरसी महोत्सव के तहत ‘संत कंवरराम जो मेलो’ का आयोजन किया जाता है. किंतु इस वर्ष यह आयोजन पूज्य डेवरी साहब की बजाय भानखेडा मार्ग पर जरवार में साकार हो रहे संत कंवरराम धाम में आगामी 28 अप्रैल को होगा और 28 से 30 अप्रैल तक संत कंवरधाम में ही ‘संत कंवरराम जो मेलो’ का आयोजन होगा. इस आशय का फैसला गत रोज संत कंवरराम धाम ट्रस्ट तथा शहर की सभी पूज्य पंचायतों के पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं की सर्वसाधारण सभा में लिया गया.
स्थानीय कंवरनगर परिसर स्थित पूज्य डेवरी साहब में गत रोज संत कंवरराम जयंती महोत्सव के आयोजन की पूर्व तैयारी हेतु सर्वसाधारण सभा का आयोजन किया गया. जिसमें संत कंवरराम साहिब के पौत्र साईं जशनलाल की विशेष उपस्थिति रही. साथ ही इस बैठक में संत साहिब के प्रपौत्र संत साईं राजेशलाल, साईं धीरजलाल, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, पं. महेश शर्मा, पं. दीपक शर्मा, दस्तुर नगर के अध्यक्ष नंदलाल खत्री व जयप्रकाश हासवानी, नागपुर से पधारे रमेशलाल खत्री व कार्यालय सचिव तुलसी सेतिया प्रमुख से उपस्थित थे. इस बैठक में सर्वप्रथम संत कंवरराम साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिसके उपरांत संत साहिब की जयंती उत्सव आयोजन को लेकर सभी उपस्थितों के साथ विचार-विमर्श किया गया. जिसमें संत साईं राजेशलाल ने बताया कि, प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 13 अप्रैल को पूज्य डेवरी साहब में संत कंवरराम साहिब की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक करते हुए पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी पूज्य डेवरी साहब में ही आयोजन होगा. जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही गुरू ग्रंथसाहिब को भोग साहिब लगाया जायेगा. इस दौरान पूज्य शदानी दरबार के नवम् ज्योति संत साईं युध्दिष्ठिरलाल साहिब एवं स्थानीय दरबार के संत व सेवाधारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही लंगर प्रसाद का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं संत कंवरराम जन्मोत्सव के अवसर पर पूज्य डेवरी साहिब परिसर में लगनेवाले मेले का आयोजन इस वर्ष से भानखेडा मार्ग स्थित कंवरराम धाम में भव्य पैमाने पर किया जायेगा. यह भव्य-दिव्य आयोजन आगामी 28 से 30 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, शंकराचार्य वासुदेव सरस्वती महाराज (बद्रिकाश्रम), श्री देवनाथ पीठ के पीठाधीश्वर पपू आचार्य स्वामी जीतेंद्रनाथ महाराज, हुजुरीरूप संत साईं साधराम साहिब, पूज्य शदानी दरबार के संत साईं युध्दिष्टिरलाल साहिब, लखनौ के संत साईं चांडूराम साहिब, जयपूर स्थित संत टेउराम आश्रम के संत भगतराम साहिब, साईं वसनशाह दरबार के साईं ओमीराम सहित कई संत व महापुरूष इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस दौरान देश-विदेश से संत कंवरराम साहिब के प्रति आस्था व श्रध्दा रखनेवाले सिंधी समाज बांधव भी संत कंवरराम धाम को भेंट देंगे. 28 से 30 अप्रैल तक चलनेवाले इस कार्यक्रम से पहले बुधवार 27 अप्रैल को शाम 7 बजे विशेष रूप से भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.
इस बैठक में पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा का उपस्थित गणमान्यों द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. कार्यक्रम में संचालन संत कंवरराम धाम के ट्रस्टी तुलसी सेतिया ने किया. इस बैठक में पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, ऋषि खत्री, सुरेंद्र पोपली, बंटी फेरवानी, मयूर झांबानी, रमेश खत्री, अनिल अडवानी, नानक मूलचंदानी, रवि काबरा, संतोष नथानी, दीपक दादलानी, आत्माराम पुरसवानी, सतीश लालवानी, संजय शादी, राजकुमार बोधानी, राजकुमार रत्नानी, संजय लालवानी, अजय बत्रा, हरिश डेंबला, हशमत भारानी, जयदेव पोपटानी, नेमचंद दुधानी, मुकेश आहूजा, जुम्मनदास बजाज, मयूर मंधान, कपिल मंधान, राजेश बजाज, संतोष साबलानी, मोहनलाल आहूजा, डेटाराम मनोजा, सुनील सचदेव व मुरलीधर उदासी सहित बडी संख्या में सिंधी समाज बांधव उपस्थित थे.
* साईं राजेशलाल का होगा गद्दीनशिनी समारोह
आगामी 28 से 30 अप्रैल के दौरान संत कंवरधाम में आयोजीत होने जा रहे कार्यक्रम में ही संत परिवार की धरोहर का जतन करते हुए संत परंपरा की वरासत को आगे लेकर चल रहे संत कंवरराम साहिब के प्रपौत्र साईं राजेशलाल साहिब का संत श्रेष्ठ की गद्दी पर गद्दीनशिनी समारोह होगा. इस अवसर पर उपस्थित सभी संतों व महापुरूषों की उपस्थिति के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साईं राजेशलाल साहिब को संत श्रेष्ठ की गद्दी पर विराजीत किया जायेगा.