अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इस बार 10 वीं में अंग्रेजी की बजाय मराठी रही कठिन

मराठी में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या अंग्रेजी से 6 गुना अधिक

अमरावती/दि.29 – दो दिन पूर्व महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मार्च 2024 में ली गई कक्षा 10 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें राज्य का नतीजा 95.81 फीसद रहा और इस वर्ष 14 लाख 84 हजार 441 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वैसे तो परीक्षा परिणाम को देखते हुए परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण कम है. लेकिन कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में समूचे राज्य से 38 हजार 437 विद्यार्थी मराठी विषय की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए है. यह अपने आप में विशेष उल्लेखनीय है. इसमें भी खास बात यह है कि, अंग्रेजी भाषा की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की तुलना में मराठी में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 6 गुना अधिक है.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में मराठी भाषा की परीक्षा हेतु 11 लाख 3 हजार 307 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था और 10 लाख 94 हजार 152 विद्यार्थियों ने मराठी भाषा की परीक्षा दी थी. जिसमें से 10 लाख 55 हजार 715 यानि 96.49 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. राज्य में मराठी विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की सर्वाधिक 4 हजार 670 संख्या मुंबई शिक्षा बोर्ड में रही. जहां पर
उल्लेखनीय यह भी है कि, इस बार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में शामिल 72 विषयों में से 18 विषयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. साथ ही इन 18 विषयों में विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक भी हासिल किये.

Related Articles

Back to top button