अमरावती

पुरूषों की तुलना में इस बार महिला सदस्यों की संख्या अधिक

4876 सदस्यों में से 2692 महिलाएं

अमरावती/दि.22 – इस बार जिले के ग्राम पंचायत चुनाव में महिलाओं का जबर्दस्त दबदबा दिखाई दिया और कुल 4876 सीटों में से 2692 यानी 57 फीसदी सीटों पर महिला प्रत्याशी विजयी हुई है.
बता दें कि, विगत दिनों जिले की 553 ग्राम पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी. जिसके तहत 16 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव होने के बाद शेष 537 ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी को मतदान कराया गया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, 434 सीटों पर एक ही नामांकन आने की वजह से 434 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है. इसमें भी महिला सदस्यों का प्रमाण अधिक है. साथ ही यह अनुपात प्रत्यक्ष मतदान के बाद निर्वाचित हुए सदस्यों में भी कायम रहा. इस चुनाव में कुल 4903 ग्रापं सदस्य पद हेतु कुल 10 हजार 753 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें 5 हजार 383 पुरूषों व 5 हजार 370 महिलाओं का समावेश था. इन आंकडों को देखकर कहा जा सकता है कि, इस चुनाव में महिला व पुरूष प्रत्याशियों की संख्या लगभग बराबरी पर थी और अंत में चुनाव परिणाम के बाद महिलाओं ने ही बाजी मारी. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, सर्वसाधारण प्रवर्ग में महिला प्रत्याशियों की सफलता अपने आप में काफी प्रशंसनिय कही जा सकती है. वहीं अब सभी प्रत्याशियों सहित ग्रापं क्षेत्र के आम नागरिकों का ध्यान सरपंच पद के आरक्षण ड्रॉ पर लगा हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में राजनीतिक गहमागहमी का माहौल है.

मतदान में महिलाओं की भागीदारी रही 47 फीसद

ग्रापं चुनाव में कुल 10 लाख 29 हजार 293 मतदाता थे. जिसमें से 15 जनवरी को 7 लाख 72 हजार 418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 3 लाख 61 हजार 771 महिला एवं 4 लाख 10 हजार 646 पुरूष मतदाताओं का समावेश रहा. यानी मतदान करने में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों की तुलना में करीब 47 फीसदी रही. वहीं जीत के मामले में यह अनुपात 57 फीसदी है.

सर्वसाधारण प्रवर्ग मेें 1171 महिला सदस्य

सर्वसाधारण प्रवर्ग के 2010 पदों में से 1171 पदों पर महिला प्रत्याशियोें ने बाजी मारी. जिसमें अमरावती तहसील की 101, भातकुली की 90, नांदगांव की 106, दर्यापुर की 108, अंजनगांव सुर्जी की 77, तिवसा की 94, चांदूर रेल्वे की 77, धामणगांव रेल्वे की 147, अचलपुर की 85, चांदूर बाजार की 107, मोर्शी की 98, वरूड की 77, धारणी की 21 एवं चिखलदरा की 5 सीटोें पर महिला प्रत्याशी विजयी रही.

प्रवर्गनिहाय भी महिलाओं का रहा दबदबा

बता देें कि, 4876 सदस्य पदों में से 2692 पदों पर महिला प्रत्याशी विजयी हुए है. जिसमें अनुसूचित जाति प्रवर्ग की 1 हजार 46 में से 559, अनुसूचित जमाति की 772 में से 350, नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग की 1157 में से 612 सीटों पर महिला प्रत्याशी विजयी रही है. साथ ही सर्वसाधारण प्रवर्ग की 2010 में से 1171 सीटों पर महिला प्रत्याशी चुनी गयी है.

फरवरी में हो सकता है सरपंच पद का ड्रॉ

जानकारी के मुताबिक जिले की 553 ग्राम पंचायतों के विजयी उम्मीदवारों की अधिसूचना निर्वाचन आयोग के संशोधित कार्यक्रमानुसार 29 जनवरी को प्रकाशित की जायेगी. जिसके बाद 2 फरवरी को तहसील स्तर पर सरपंच पदों के आरक्षण एवं 4 फरवरी को जिलास्तर पर महिलाओं हेतु आरक्षित सरपंच पदों के आरक्षण का ड्रॉ निकाला जायेगा. ऐसे में अब सभी विजयी प्रत्याशियों का ध्यान सरपंच पद के आरक्षण के ड्रॉ की ओर लगा हुआ है.
ज्ञात रहें कि, इससे पहले मार्च माह में 725 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया था. लेकिन बाद में इस पूरी प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग द्वारा रद्द कर दिया गया है और नये सिरे से चुनाव करवाते हुए मतदान के 30 दिनों के भीतर सरपंच पद के आरक्षण का ड्रॉ निकालने का निर्देश जारी किया. ऐसे में 15 जनवरी को हुए मतदान एवं 18 जनवरी को मतगणना एवं चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब सभी निर्वाचित सदस्यों का ध्यान सरपंच पद को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा उठाये जा रहे कदमों की ओर लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button