अमरावतीमुख्य समाचार

इस बार महाअष्टमी पर अर्पित होगा 3111 किलो सूखा मेवा का नैवैद्य

श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी आरती मंडल का संकल्प

* भाविक भक्तों से प्रसाद रुपी सहयोग का आवाहन
अमरावती/दि.17 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी आरती मंडल द्बारा नवरात्र पर्व के दौरान महाअष्टमी पर श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी को 3 हजार 111 किलो का सूखा मेवा का नैवैद्य अर्पित करने का संकल्प किया गया है. महाअष्टमी के पर्व पर देवी के समक्ष यह नैवैद्य अर्पित करने के उपरान्त इसे भाविक श्रद्धालुओं को वितरित किया जाता है. इस नैवैद्य में काजू, बादाम, खारिक, किस्मिस, अखरोट, पिस्ता, अंजिर, मिश्री, चारोली, गोडंबी व जर्दालु का समावेश रहता है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी आरती मंडल द्वारा सभी भाविक श्रद्धालुओं से यह प्रसाद वितरीत करने हेतु प्रसाद रुप में सहयोग देने का आवाहन किया गया है. जिसके चलते देवी को नैवैद्य अर्पित करने के इच्छूक आरती मंडल से संपर्क करते हुए काजू, बादाम, खारिक, किस्मिस, अखरोट, पिस्ता, अंजिर, मिश्री, चारोली, गोडंबी व जर्दालु जैसे सूखा मेवा सहित प्रदान कर सकते है. इस प्रसादरुपी सहयोग के लिए योगदान देने हेतु धीरज गावंडे (9561131902), भरत धनोडकर (9763198704), अनिरुद्ध चंदेल (7058391262), निखिल ठाकरे (7058653664), मंगेश कुडे (9766932970), आतिश खानापुरे (9890767081), प्रतिक इंगले (8856940759) व शंतनू भंडारजकर (8806065453) से संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button