अमरावतीमहाराष्ट्र

इस बार पांडुरंग होंगे एसटी पर प्रसन्न !

वारी हेतु 5 हजार बसों का नियोजन

* अब तक रहा है घाटा
मुंबई/दि.5– गत दो वर्षो से पंंढरपुर वारी से एसटी निगम की आय और व्यय में 40 लाख का अंतर रहा. इस बार वारी के अतिरिक्त यातायात से एसटी निगम की तिजोरी में 35 करोड जमा होने की संभावना है. जिससे कहा जा रहा है कि भगवान पांडुरंग इस बार एसटी पर प्रसन्न हो जायेंगे. निगम ने पूरे प्रदेश के कोने- कोने से वारकारियों के लिए लगभग 5 हजार एसटी बसों- फेरियों का नियोजन किया है.

* 40 यात्री मिले तो
एसटी निगम अधिकारियों ने बताया कि हमारी तैयारी ऐसी है कि किसी भी गांव में 40 यात्री मिले तो उसके लिए एसटी बस लाने ले जाने तैयार हैं. अब तक प्रदेश में 4 गांवों से ऐसी डिमांड मिली हैं. उनके लिए बसों का नियोजन कर दिया गया है.

* वरिष्ठ और महिलाओं को छूट
इतना ही नहीं एसटी निगम ने पंढरपुर स्पेशल में भी वरिष्ठ तथा महिलाओं को दी जानेवाली रियायत कायम रखी हैं. 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग नि:शुल्क प्रवास कर सकेंगे. महिलाओं को टिकट रेट में 50 प्रतिशत छूट है ही. इसलिए इस बार प्रवासी, पर्यटक और वारकरियों की संख्या काफी रहनेवाली है.

* 18 लाख यात्रियों की यात्रा
पंढरपुर स्पेशल में पिछले वर्ष 18 लाख 30 हजार 934 यात्रियों को सुरक्षित लाना ले जाना किया गया था. इससे निगम को 29 करोड 77 लाख रूपए किराया प्राप्त हुए. किंतु खर्च 30 करोड 17 लाख रूपए से अधिक हो गया.

* आषाढी यात्रा का जमा खर्च
आषाढी यात्रा से एसटी निगम को बीते दोनों वर्ष घाटा सहन करना पडा हैं. वर्ष 2022 में निगम को 23 करोड, 1 लाख 70 हजार 306 रूपए की आय हुई. जबकि उसका खर्च 30 करोड 53 लाख से अधिक रहा. 7 करोड 51 लाख रूपए का घाटा हो गया. 2023 में आषाढी यात्रियों से 29 करोड 77 लाख 45 हजार 77 रूपए कि आय हुई. खर्च 30 करोड 17 लाख 78 हजार 292 रूपए हो गया. 40 लाख का घाटा रहा.

 

Related Articles

Back to top button