इस बार पुलिसवालों को दीपावली पर नहीं मिलेगा बोनस
सोशल मीडिया पर पुलिसवालोें द्वारा व्यक्त किया जा रहा अपना संताप
अमरावती/दि.12- सरकारी कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के अवसर पर भारी-भरकम बोनस मिलता है. जिसकी वजह से उनकी दीपावली बडी शानदार रहती है. परंतु हमेशा ही कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु चौकस रहनेवाले और कोविड संक्रमण काल के दौरान अपनी जान का खतरा उठाकर काम करनेवाले राज्य के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बार दीपावली पर कोई बोनस नहीं दिया गया है. जिसके चलते पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों में अच्छा-खासा रोष व संताप व्याप्त है, परंतु पुलिस कर्मचारी अनुशासन के चलते अपने वरिष्ठाधिकारियों के सामने अपना दुखडा नहीं रो सकते ऐसे में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों द्वारा अपने रोष व संताप को सोशल मीडिया के जरिये व्यक्त किया जा रहा है.
बता दें कि, राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने की जिम्मेदारी रहनेवाले पुलिस कर्मचारियों को समय पडने पर 15 से 18 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहना पडता है. साथ ही कई बार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए नागरिकों की सहायता के लिए पुलिस कर्मचारी सबसे आगे रहते है. इसके अलावा राजनीतिक सभाओं व कार्यक्रमों तथा नेताओं के दौरे सहित पर्व एवं त्यौहारों के समय लगनेवाले बंदोबस्त में पुलिस कर्मियों की तैनाती होती है. ऐसे समय उनके काम के घंटों का कोई निश्चित व नियमित समय नहीं होता. इन सबके अलावा कोविड संक्रमण काल और लॉकडाउन के समय जब हर कोई अपने-अपने घर में रहने को मजबूर थे, वहीं महामारी का खतरा रहने के बावजूद पुलिस कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना दिन-रात काम किया. जिसके लिए उनकी प्रशंसा भी हुई. परंतु राज्य सरकार द्वारा अब तक पुलिस कर्मचारियों के लिए दीपावली के बोनस की घोषणा नहीं की गई है, जबकि अन्य सरकारी महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बोनस घोषित हो चुका है.
उल्लेखनीय है कि, अन्य सरकारी महकमों में अधिकारियों व कर्मचारियों के संगठन होते है. जिनके द्वारा हडताल जैसे रास्तों का अख्तियार करते हुए अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाता है. परंतु पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के पास अपना संगठन बनाने तथा अपनी मांगों के लिए हडताल या धरना प्रदर्शन करने का कोई अधिकार भी नहीं होता. साथ ही वे अनुशासन के नाम पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने मुंह भी नहीं खोल सकते. ऐसे में पुलिस बॉईज एसोसिएशन, पुलिस पत्नी रणरागिनी संगठन तथा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी महासंघ जैसे संगठनों से जुडे लोगों के जरिये सोशल मीडिया पर राज्य में पुलिस कर्मियों को अब तक बोनस नहीं दिये जाने को लेकर नाराजगी जताई जा रही है तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द बोनस दिये जाने की मांग जोर पकड रही है.