अमरावती

इस बार 6.81 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में खरीफ की बुआई

तुअर व कपास के बुआई क्षेत्र में होगी वृद्धि

* कृषि विभाग लगा खाद व बीज की तैयारी में
अमरावती/दि.12 – दो माह बाद खरीफ फसलों की बुआई का सीजन शुरु हो जाएगा. जिसके लिए कृषि विभाग अभी से काम पर लग गया है. इसके तहत प्रस्तावित बुआई क्षेत्र और उस हेतु लगने वाले रासायनिक खाद व बीजों का नियोजन किया जा रहा है. इस बार करीब 6.81 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुआई होना प्रस्तावित है. जिसे ध्यान में रखते हुए गत रोज ही विभागीय कृषि सहसंचालक द्बारा समीक्षा बैठक की गई.
बता दें कि, जिले में खरीफ का बुआई क्षेत्र सबसे अधिक होता है. वहीं इस वर्ष कपास, तुअर व सोयाबीन के गारंटी मूल्य से अधिक दाम मिलने के चलते इन फसलों के बुआई क्षेत्र में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं मूंग व उडद की फसलें प्रतिवर्ष ही कम बारिश या अत्याधिक बारिश की वजह से प्रभावित हो रही है. इस वर्ष भी एल-नीनो के प्रभाव की वजह से औसत से कम बारिश होने का अनुमान कुछ मौसम विशेषज्ञ संस्थाओं द्बारा जताया गया है. जिसकी वजह से किसानों की चिंताएं बढ गई है.
वहीं इस बीच बीजों और रासायनिक खादों की कालाबाजारी ना हो, बीजों की किल्लत ना हो तथा नियमबाह्य व नकली बीजों की विक्री न हो. इस हेतु कृषि विभाग द्बारा जिला स्तर पर एक व सभी 14 तहसीलों में एक-एक ऐसे कुल 15 पथक तैयार किए जाएंगे और इन पथकों द्बारा खाद व बीज की विक्री से संबंधित प्रत्येक बात की ओर ध्यान रहेगा.

* 2.99 लाख मैट्रीक टन खाद की मांग
इस बार खरीफ सीजन के लिए कृषि विभाग द्बारा 2,97,805 मैट्रीक टन रासायनीक खाद की मांग आयुक्तालय के पास दर्ज कराई गई है. जिसमें से 1,14,310 मैट्रीक टन खाद की मांग को मंजूर किया गया है. इसके अलावा विगत रबी सीजन में 26.889 मैट्रीक टन खाद का स्टॉक बचा हुआ है. 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक 2,032 मैट्रीक टन खाद की विक्री हुई है और इस समय 28,921 मैट्रीक टन खाद का स्टॉक है.

* 1.22 लाख क्विंटल बीजों की जरुरत
इस बार के खरीफ सीजन में 1,21,529 क्विंटल बीजों की जरुरत पड सकती है. जिसमें से 64,131 क्विंटल बीज सार्वजनिक एवं 57,318 क्विंटल बीज निजी तरीके से उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 61,509 क्विंटल बीज महाबीज द्बारा उपलब्ध कराए जाएंगे. इस बार सर्वाधिक 1,05,250 क्विंटल सोयाबीन बीज लगने की संभावना है. जिसके मद्देनजर कृषि विभाग अपने काम पर लग गया है.

* फसल निहाय प्रस्तावित क्षेत्र (हेक्टेअर)
सोयाबीन 55,000
कपास 2,60,00
तुअर 1,13,000
मूंग 7,800
उडद 1,900
ज्वार 12,000
धान 7,900

Related Articles

Back to top button