अमरावती

इस बार प्राधान्य परिवारों की दीपावली होगी मीठी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३- इस बार प्राधान्य परिवार योजना के लाभार्थियों की दीपावली मीठी होगी. क्योंकि इन परिवारों को सरकारी सस्ते राशन की दूकानों से प्रति परिवार 1 किलो शक्कर 20 रूपये की दर से दी जायेगी. जिसकी वजह से प्राधान्य, अंत्योदय व एपीएल (किसान) राशनकार्ड धारकों की दीपावली मीठी होगी, लेकिन केसरी राशनकार्ड धारकों के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि, कोरोना एवं अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान के बाद सरकार द्वारा सभी को राहत दी जायेगी, ऐसी अपेक्षा थी, लेकिन सरकार ने दीपावली के लिए प्राधान्य कुटुंब अंत्योदय व किसान परिवार के लाभार्थियों को ही 20 रूपये की दर से 1 किलो शक्कर देने का निर्णय लिया है. अन्नधान्य आपूर्ति विभाग द्वारा दीपावली के निमित्त शक्कर की आपूर्ति हेतु अपनी मांग दर्ज करायी गयी. जिसमें प्राधान्य गुट के 3 लाख 5 हजार 400 कार्ड धारकों के लिए 3 हजार 54 क्विंटल, एपीएल किसान गुट के 1 लाख 15 हजार 700 कार्डधारकों के लिए 1157 क्विंटल तथा अंत्योदय के 1 लाख 23 हजार 483 कार्डधारकों के लिए 3722 क्विंटल शक्कर की आपूर्ति मंजूर की गई है.

Related Articles

Back to top button