अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

इस बार गर्मी के रिकॉर्ड टूटने का दिख रहे आसार

फरवरी को लेकर जानकारों का अनुमान

* एक दशक में पांच मर्तबा 37 डिग्री के ऊपर पहुंचा तापमान
अमरावती/दि.5-फरवरी महीने के पहले पखवाड़े में हल्की ठंड रहती है, जबकि दूसरे पखवाड़े से गर्मी बेचैन करना शुरु करती है. लेकिन इस बार फरवरी महीने के शुरु होने के साथ ही पारा सामान्य से 4 से 5 डिग्री ऊपर बना हुआ है. मंगलवार को तो दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर 35.6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. ऐसे में साफ है कि इस बार फरवरी महीने में ही गर्मी पसीने छुड़ाने वाली है. रात का तापमान भी सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक दशक में 5 मर्तबा दिन का तापमान 37 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. जबकि 20 फरवरी 2020 के दिन अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री था, जो कि दशक का सबसे कम गर्म दिन रहा.
आंकडों पर गौर करें तो पाएंगे कि पिछले एक दशक में केवल 8 फरवरी 2014 को दर्ज तापमान अधिक था, जबकि उसके बाद फरवरी के दूसरे पखवाड़े में 21 से 26 तारीख के बीच ही सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस बार फरवरी के शुरु होने के साथ ही सूर्य देव ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. इस बार गर्मी के रिकॉर्ड टूटने के आसार जानकार जता रहे हैं.
* अमरावती, चंद्रपुर में 35.8 डिग्री
पूरे विदर्भ में फिलहाल दिन का तापमान सामान्य से चार से सात डिग्री ऊपर बना हुआ है. अमूमन फरवरी के पहले सप्ताह में इतनी गर्मी नहीं पड़ती. 37 डिग्री के साथ अकोला सबसे गर्म रहा. इसके अलावा ब्रह्मपुरी और वाशिम में 36.8, वर्धा में 36.2, अमरावती, चंद्रपुर में 35.8, नागपुर में 35.6, यवतमाल में 35.5, गोंदिया व गढ़चिरोली में 35, भंडारा में 34.8, बुलढाणा 34.5 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया.
* मौसम विभाग के अभिलेख
-5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 12 फरवरी 1950 के दिन दर्ज किया गया, जो कि फरवरी महीने का सबसे कम तापमान था.
-39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 24 फरवरी 2006 के दिन दर्ज किया गया, जो कि फरवरी महीने का सबसे अधिक तापमान रहा.
-51.6 मिमी वर्षा 25 फरवरी 1942 के दिन दर्ज किया गया था, जो कि फरवरी महीने में 24 घंटे की सर्वाधिक बारिश थी.
– 157 मिमी बारिश फरवरी 1942 में दर्ज की गई, जो कि फरवरी महीने के सर्वाधिक कुल मासिक वर्षा थी.

फरवरी माह का तापमान
तारीख तापमान
8 फरवरी 2014 33.6
26 फरवरी 2015 36.7
21 फरवरी 2016 37.1
22 फरवरी 2017 37.8
26 फरवरी 2018 36.2
25 फरवरी 2019 37.6
20 फरवरी 2020 33.5
27 फरवरी 2021 37.7
24 फरवरी 2022 35.0
22 फरवरी 2023 37.4
नोटः अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में.

Back to top button