अमरावतीमहाराष्ट्र

संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए इस बार मनपा सतर्क

गत मानसून में था डेंगू का प्रकोप, 346 मरीज मिले थे

* 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत किया जा रहा स्वच्छता सर्वेक्षण
अमरावती/दि.14– मानसून का आगमन होते ही संक्रामक बीमारियों का प्रकोप जारी हो जाता है. बारिश के दौरान मलेरिया, डेंगू, डायरिया, कॉलरा आदि बीमारियां बढ जाती है. गत वर्ष मानसून के दौरान डेंगू का प्रकोप था. इससे शहर में हाहाकार मच गया था. लेकिन इस वर्ष इन संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए मनपा का स्वास्थ्य विभाग तैयार है. शहर के 13 स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है.
गत वर्ष मानसून में मनपा क्षेत्र में कुल 246 डेंगू के मरीज पाए गए थे. इनमें से तीन मरीजो की मृत्यु हुई थी. जिसमें एक महिला का समावेश था. लेकिन इस वर्ष मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विविध उपाययोजना की जा रही है. आशा वर्कर्स, स्वास्थ्य सेवको के जरिए शहर के सभी 13 स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत नागरिको को प्रत्यक्ष जाकर सफाई की जानकारी लेने के बाद मानसून में स्वच्छता को लेकर सावधानी बरतने के लिए जनजागरण किया जा रहा है. मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस काम में जूटे हुए है. बारिश के दिनों में अनेक बार दूषित पानी के चलते जलजन्य बीमारी होने का डर लगा रहता है. इस कारण नागरिको को द्वारा पानी उबालकर पिना और सब्जी, फल आदि वस्तुएं अच्छी तरह धोने के बाद खाने में इस्तेमाल करना, घर का कचरा घंटागाडी में डालना, घर व आसपास के परिसर को पूरी तरह स्वच्छ रखना, घर की पानी की टंकी को स्वच्छ करना, परिसर में जमा पानी निकालना, खुले में रखा और बासा अनाज नहीं खाना, कुलर में पानी जमा न होने देना आदि सावधानी बरतने के साथ कुएं का पानी शुद्धीकरण कर पिना आदि सावधानी बरतना आवश्यक है. इस वर्ष संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए मनपा का स्वास्थ विभाग पहले से ही सतर्क है. उपाययोजना के साथ जनजागरण भी किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button