इस बार गौंडदेव बाबा मंदिर का नागपंचमी पर्व स्थगित
कोरोना महामारी के कारण संस्था ने लिया निर्णय
प्रतिनिधि/ दि.२१
अमरावती– स्थानीय दस्तूर नगर स्थित मिनी बायपास रोड के श्री गौंडदेव बाबा मंदिर में बीते कई वर्षों से नागपंचमी पर्व बडे ही धुमधाम के साथ मनाते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. परंतु इस समय कोरोना महामारी ने अपने पांव पसार रखे है. इसका प्रादुर्भाव न बढने पाये इस दृष्टि से संस्था व्दारा इस वर्ष सामूहिक रुप से पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है. हर वर्ष बाबा का चोला, सुंदर कांड, भक्तिगीत जैेसे विभिन्न कार्य महानुभाव के सहयोग से मनाए जाते है. आने वाले शनिवार २५ जुलाई को नागपंचमी का पर्व है. मगर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते शासन निर्देशानुसार सभी सार्वजनिक भीडभाड वाले कार्यक्रम रद्द करने के निर्देश दिए है. संस्था ने भी बडे खेद के साथ शासन के आदेशों का पालन कर इस वर्ष नागपंचमी की सामूहिक पूजा-अर्चना स्थगित करने का निर्णय लिया है. गौंडदेव बाबा की कृपा से जब इस महामारी से छुटकारा मिलेगा तब नियोजित कार्यक्रम सूचारु रुप से शुरु किए जाएंगे. सभी भक्त सहयोग करे, ऐसा आह्वान संस्था की ओर से सुरेश सुमेरचंद साहू, प्रकाश रमेशचंद नगरिया, सुरेश गुप्ता, अशोक बसेरिया, सुनील गुप्ता, दीपक साहू, हरिकीसन साहू, महेश साहू, नरेश साहू, श्याम गुप्ता, रिक्की साहू आदि सदस्यों ने किया है.