अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में इस बार 106 फीसद बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जताया अनुमान

अमरावती/दि.16– अब अल-नीनो का प्रभाव खत्म हो रहा है और ला-नीना का प्रभाव शुरु होने जा रहा है. जो इस वर्ष बेहतरीन मानसून लेकर आएगा, ऐसा अनुमान वैश्विक तौर पर मौसम विशेषज्ञों द्वारा जताया गया है. साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने भी इस वर्ष महाराष्ट्र में औसत से अधिक यानि 106 फीसद बारिश होने की संभावना जतायी है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक देश में जून से सितंबर माह की कालावधि के दौरान 96 से 104 फीसद तक बारिश होती है. जिसे औसत बारिश माना जाता है. गत वर्ष अल-नीनो के प्रभाव की वजह से कम बारिश होने का अनुमान था. लेकिन बारिश औसत के आसपास ही हुई और समाधानकारक है. वहीं इस वर्ष मार्च अप्रैल व मई माह के दौरान अल-नीनो के कमजोर होने तथा अगस्त व सितंबर माह के दौरान ला-नीना का उगम होने की संभावना है. साथ ही भारतीय महासागर में ‘धन भारतीय महासागरीय द्विधु्रविता’ यानि पॉजिटीव इंडियन ओशन डायपोल विकसित होने की संभावना भी है. इन दोनों के सकारात्मक प्रभाव के चलते इस बार देश में मानसून के दौरान 106 फीसद से भी 5 फीसद अधिक बारिश होना अपेक्षित है. साथ ही इस बार बारिश का आगमन भी जल्द होने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button