अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेशोत्सव पर इस बार महंगाई का साया

आकर्षक मूर्तिया बनी ग्राहकोें की पसंद

अमरावती/दि.31– महंगाई बढने से गणेश मूर्तियों को लगनेवाली सामग्री शाडू मिट्टी, प्लॉस्टर ऑफ पैरिस, वॉटर कलर, प्लॉस्टिक पेंट के दाम 30 से 40 प्रतिशत बढे है. जिसका असर मूर्तिकारों पर पड रहा है. किंतु बढती महंगाई को नजर अंदाज करते हुए सार्वजनिक गणेश मंडल के कार्यकर्ता व अनेकों गणेश भक्त विघ्नहर्ता के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां कर रहे. मूर्तियों के दाम बढने पर भी आकर्षक मूर्तियां ग्राहकों की पसंद बन रही है.
बारिश शुरू होते ही कलाकार दिन रात मूर्ति बनाने के कार्य में व्यस्त हो जाते है. पांच फीट से 15 फीट की मूर्तियों की डिमांड मूर्तिकारां से गणेश भक्तों द्बारा की जा रही है. जिसमें मूर्तिकारों के सामने जगह का प्रश्न निर्माण हुआ है. दूसरी ओर मूर्तिकारों पर पर्यावरणपूरक मूर्ति का निर्माण का दबाव बढा है. किंतु मूर्तिकारों को मिट्टी उपलब्ध न होने पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. शहर के कुंभारवाडा, फ्रेजरपुरा में मूर्तिकारों द्बारा मूर्तियों को अंतिम टच दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button