राज्य में इस बार ‘लेप्टो’ से सबसे ज्यादा मौतें
पिछले महिने में 21 मरीजों ने गवाएं प्राण
नागपुर/दि.30– राज्य में ‘लेप्टोस्पायरोसिस’ बीमारी के मरीज व मृत्यू बढी है. पीछले डेढ महीनें में इस बीमारी के 21 मरीजों की मृत्यू हुई है. इस बार विगत चार वर्ष में सर्वाधिक मृत्यू की नोंद हुई है. सार्वजनिक स्वास्थ विभाग के राष्ट्रीय कीटजन्य रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अहवाल से यह जांच सामने आयी है.
लेप्टोस्पारा के रुप में पहचाने जाने वाले जीवाणु के कारण होने वाली लेप्टोस्पायरोसिस के बढते मरीजों की संख्या से स्वास्थ विभाग की चिंता बढ गई है. राज्य में 1 जनवरी 2024 से 21 दिसंबर 2024 इस बीच लेप्टोस्पायरोसिस के 948 मरीज बढे है. जिसमें से 21 मरीजों की मौत हुई है.
28 नवंबर के बाद महिने भर में लेप्टोस्पायरोसिस के 24 मरीज बढे है. जिसमें से एक की मौत हुई है. 2021 में 347 मरीजों में से 10 मरीजों की मौत हुई थी. 2022 में 458 मरीजों में से 18 मरीजों की मृत्यू, 2023 में 1 हजार 484 मरीजों में से 8 मरीजों की मौत हुई है. जिसके कारण पिछले वर्ष में सर्वाधिक मरीज दर्ज हुए है.
मृत्यु का प्रमाण 2.32 प्रतिशत2021 में 347 मरीजों में से 10 मरीजों की मौत हुई थी. जब से मृत्यू का प्रमाण 2.88 प्रतिश था. 2022 में 458 मरीजों में से 18 मरीज की मौत हुई है. मृत्यू का प्रमाण 3.93 प्रतिश था. 2023 में 1,484 मरीजो में से 8 मरीजों की मौत होने से मौत का प्रमाण 0.53 प्रतिशत हुआ है. 2024 में 21 दिसंबर तक 948 मरीजों में से 22 मरीजों की मृत्यू होने से मृत्यू का प्रमाण 2.32 प्रतिशत दर्ज किया गया.