अमरावती

इस बार जिले में 668 खेत तालाब का लक्ष्य

किसानों को राहत, जिरायती क्षेत्रों की फसलों को होगा लाभ

अमरावती/ दि. 19- जिले का 80 फीसद क्षेत्र जिरायती है. इस कारण बारिश की अनिश्चितता रहे समय में किसानों को फसलों का लाभ हो सकता है. इस कारण अनेक किसान मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब तैयार कर रहे है. जिले के लिए इस बार 668 खेत तालाब का लक्ष्य निश्चित किया गया है.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत खेत तालाब निर्माण के लिए अनुदान दिया जा रहा है. मनरेगा योजना में मजदूरी की मूल्यवृध्दि की रही तो भी समाधानकारक न रहने की बात किसानों ने कही है. जिले का 80 से 85 क्षेत्र शुष्क भूमि (कोरडवाहू)है. इस क्षेत्र की फसलें बारिश पर निर्भर रहती है. इस कारण बारिश न होने पर फसल हाथ से ना जाए, इसके लिए संरक्षित सिंचन की आवश्यकता है. इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत 321 बांध 800 समतल चर, 1962 केचुआ खाद युनिट, 1962 नाडेप खाद युनिट, 65 कुओं का पुनर्भरण किया जानेवाला है. इसके अलावा 1025 बांधों पर पौधारोपण किया जानेवाला है. जबकि जिले में लक्ष्य 2200 का है.

तहसील निहाय खेत तालाब के आंकडे
कृषि विभाग की जानकारी के मुताबिक अमरावती तहसील में 48, भातकुली 60, नांदगांव खंडेश्वर 72, चांदुर रेलवे 48, धामणगांव रेलवे 48, मोर्शी 50, वरूड 20, तिवसा 10, चांदुर बाजार 72, अचलपुर 48, दर्यापुर 72, अंजनगांव सुर्जी 48, चिखलदरा 36 और धारणी तहसील में 36 खेत तालाब का लक्ष्य इस वर्ष निश्चित किया गया है.

Related Articles

Back to top button