अमरावतीमुख्य समाचार

इस बार अप्रैल में मुहूर्त नहीं

होलाष्टक बाद होंगे मांगलिक कार्य

अमरावती / दि. 3- फाल्गुन शुक्ला अष्टमी अर्थात विगत सोमवार 27 फरवरी से होलाष्टक शुरू हो गए है. यह 7 मार्च तक रहेंगे. इस दौरान सभी शुभ मांगलिक कार्य पर रोक रहेगी. होलिका दहन से 8 दिन पूर्व होलाष्टक लगता है. इस दिन रोहिनी नक्षत्र सबेरे 5.20 बजे शुरू होगा. पंडित रविन्द्र खरे ने बताया कि 8 दिन तक सभी मांगलिक कार्य निषेध रहेंगे जो होलिका दहन के बाद पुन: शुरू होंगे. सोमवार 6 मार्च को होलिका दहन होगा.
पंडित खरे ने बताया कि खरमास और गुरू अस्त होने के कारण इस बार अप्रैल माह में विवाह के मुहूर्त नहीं है. उन्होंने बताया कि सूर्य का मीन राशि में प्रवेश खरमास कहलाता है. इसलिए इस माह में विवाह और अन्य मांगलिक कार्य वर्जित होते है. विवाह कार्य के लिए गुरू और श्ाुक्र दोनों का उदित होना आवश्यक है. दोनों में से एक भी ग्रह अस्त होता है तो विवाह कार्य नहीं होते है.
* विवाह मुहूर्त
– अप्रैल में विवाह मुहूर्त नहीं
-मई- 2,3,4, 6, 7,8, 11, 15, 16, 20, 21, 26, 27, 28,29,30
-जून -1,3, 4,5, 7, 11, 12, 13, 16,17, 22,23,24,25, 26, 27
– जुलाई- देवश्यनी एकादशी के पश्चात जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में विवाह मुहूर्त नहीं.
– नवंबर – 23,24,27,28,29
– दिसंबर – 3,4,5,6,7,9,11, 13, 14,15

Related Articles

Back to top button