अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इस बार पाडवा पर आनंद का राशन नहीं

डीएसओ ने कहा अब तक शासनादेश अप्राप्त

* 100 रूपए में 5 चीजें दी जाती थी
* जिले के 5.33 लाख कार्ड धारकों को मिलता लाभ
अमरावती/ दि. 20-गुढी पाडवा का पर्व अर्थात हिन्दू नववर्ष प्रारंभ होने को है. इस बार राज्य शासन गरीबों को 100 रूपए में दिए जाते आनंद का राशन नहीं दे रहा है. जिससे जिले के अंत्योदय और किसान कार्डधारक इस राशन से वंचित रहनेवाले हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि अब तक शासन से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.
क्या मिलता था आनंद का राशन में
आनंद का राशन केवल 100 रूपए में गरीब परिवारों के लिए वितरित किया जाता. जिसमें शक्कर, चना दाल, रवा, मैदा, बैसन और तेल दिया जाता. किंतु दो वर्षो बाद शासन ने यह योजना इस वर्ष लागू नहीं की है. फलस्वरूप लाखों कार्डधारक गुढी पाडवा पर आनंद का राशन नहीं पा सकेंगे.
डिमांड नोट नहीं मंगवाई
सरकार ने आनंद का राशन के लिए आवश्यक डिमांड नोट इस बार नहीं मंगवाई है. अन्यथा करीब महीना भर पहले इस प्रकार की डिमांड नोट प्रत्येक जिले से तलब की जाती. नोट के हिसाब से आनंद का राशन की कीट की सप्लाई होती थी. अमरावती मंडल ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों से भी चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अब तक आनंद का राशन संबंधी कोई गतिविधि नहीं होने की जानकारी दी.
लाभार्थी का कहना
इस बारे में लाभार्थी माधवनगर निवासी रमेश पाटमासे से बात की तो उन्होेंने कहा कि होली के बाद से ही आनंद का राशन का वितरण शुरू हो जाता था. इस बार नहीं हुआ है. अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे. इसलिए पाटमासे ने प्रश्न उठाया कि वे लोग किसके पास जाएं ?
साडी भी नहीं मिली
जिले में अंत्योदय योजना के 1.28 लाख कार्डधारक है. सरकार ने प्रत्येक कार्ड पर वर्ष में एक बार साडी देने की नीति अपनाई थी. एक बार साडी उपलब्ध करवाई गई. यह साडियां खादी ग्रामोद्योग से ली गई. इस बार अब तक साडियां नहीं दी गई है. कोई घोषणा भी नहीं हुई है. जानकारों ने बताया कि अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही आनंद का राशन जैसी योजना पर भी बजट में कैची चल गई है. हालाकि इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई.

Back to top button