अमरावती

इस बार नवरात्रौत्सव में श्री अंबादेवी के होंगे लाईव दर्शन

आम श्रध्दालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर, सीमोल्लंघन यात्रा रद्द

अमरावती/दि.१६ – कोरोना संक्रमण के चलते उपजे हालात को ध्यान में रखते हुए विदर्भ की कुल स्वामिनी और अमरावती की ग्राम देवता श्री अंबादेवी का मंदिर विगत १९ मार्च २०२० से सरकारी आदेश के चलते बंद है और यहां पर आम श्रध्दालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे ही हालात के बीच आगामी १७ अक्तूबर से २४ अक्तूबर २०२० के दौरान शारदीय नवरात्रौत्सव पड रहा है. प्रतिवर्ष नवरात्रौत्सव के दौरान अंबादेवी मंदिर में भव्य-दिव्य पैमाने पर धार्मिक आयोजन किये जाते है. किंतु इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा, क्योंकि नवरात्रौत्सव के दौरान भी अंबादेवी मंदिर को आम श्रध्दालुओं के लिए पूरी तरह से बंद ही रखा जायेगा तथा आरसीएन व युसीएन सहीत अन्य चैनल्स पर अंबामाता का लाईव दर्शन प्रसारित किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री अंबादेवी संस्थान के विश्वस्त मंडल द्वारा बताया गया कि, इस वर्ष आम श्रध्दालुओं के दर्शन हेतु मंदिर के कपाट बंद रखे जायेंगे. साथ ही इस वर्ष भजन, कीर्तन, प्रवचन व महाप्रसाद का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. यहां पर विगत ४० वर्षों से शुरू रहनेवाली ब्रह्मलीन पपू अच्यूत महाराज की प्रवचनमाला उनके देह-त्याग पश्चात उनके शिष्योत्तम श्री सचिन देव महाराज चला रहे है. इस बार भी यह प्रवचनमाला संपन्न होगी. जिसका प्रसारण चैनल्स और फेसबुक पर अपरान्ह ४ से ५.३० बजे के दौरान किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भी किसी श्रध्दालु को प्रत्यक्ष तौर पर उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी. विगत सात माह से लाखों भाविक भक्त अपनी आराध्य श्री अंबामाता के दर्शन से वंचित है. जिसके लिए खेद व्यक्त करते हुए विश्वस्त मंडल ने कहा है कि, मंदिर खोलने हेतु सरकारी आदेश प्राप्त होने के बाद तुरंत ही दर्शन व्यवस्था उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके साथ ही कहा गया है कि, जो श्रध्दालुजन ऑनलाईन दान अथवा अभिषेक राशी देना चाहते है, वे श्री अंबादेवी संस्थान के बैंक अकाउंट में राशि जमा करा सकते है. इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थित श्री अंबादेवी भक्त निवास के पास भी दान व ओटी स्वीकार करने की व्यवस्था की गई है.

इन दो अकाउंटस् में जमा करायी जा सकती है रकम

ऑनलाईन दान व अभिषेक शुल्क हेतु निम्नलिखित दो अकाउंट में राशि जमा करायी जा सकती है.
1. IDBI Bank :- A/C. No. 50710010000136, IFSC – IBKL0000507
A/C Name :- Shri Ambadevi Sansthan, Amravati
2. Bank of Maharshtra, Sainagar, Amravati.
A/C No. 20047446984, IFSC – MAHB0001170
A/C Name :- Shri Ambadevi Sansthan, Amravati.
इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थित श्री अंबादेवी भक्त निवास के पास भी दान व ओटी स्वीकार करने की व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Back to top button