अमरावती/दि.26-पिछले कुछ दिनों से अमरावती सहित राज्य में तापमान में उतार-चढाव दिख रहा है. विगत दो-तीन दिनों में 12 डिग्री से तापमान 10 डिग्री तक दर्ज किया गया. सोमवार 25 नवंबर को परभणी में वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यह अब तक का सबसे कम तापमान है. पुणे में भी सोमवार को एनडीए क्षेत्र में 10 डिग्री तक तापमान पहुंचा.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय भी राज्य के कई क्षेत्रों में तापमान में उतार-चढाव देखने मिल रहा है. तो कुछ स्थानों पर ठंड का जोर बढेगा, ऐसी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. राज्य में हवा का दबाव निर्माण होने से ठंड में उतार-चढाव हो रहा है. ठंड की तीव्रता अधिक बढेगी, यह अनुमान भी व्यक्त किया जा रहा हे.
* पुणे में कंपकंपी बढी
पुणे में सोमवार को ठंड का जोर अधिक रहा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे आ गया तो न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक दर्ज किया गया. एनडीए और तलेगांव क्षेत्र में 10 डिग्री तक न्यूनतम तापमान था. वहीं माळीण 11.1, शिरुर 11.0, शिवाजी नगर 12.1, हडपसर 14.2, कोरेगांव पार्क 16.2, मगरपट्टा में 18.1 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राज्य का न्यूनतम तापमान
राज्य तापमान
पुणे 12.1
जलगांव 12.4
कोल्हापुर 16.7
महाबलेश्वर 12.0
नाशिक 12.0
सांगली 15.7
सोलापुर 15.6
मुंबई 23.0
परभणी 12.7
नागपुर 13.0