इस बार भी मनपा में भाजपा की होगी ‘सिंगल हैंडेड’ सत्ता

भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दिया संकेत

* युति की बजाए भाजपा के अपने दम पर चुनाव लडने की बात कही
* नए शहराध्यक्ष के पदग्रहण समारोह में ही किया ऐलान
अमरावती/दि.17 – अमरावती महानगर पालिका में पिछली बार भाजपा ने अपने अकेले के दम पर 45 सीटे जीती थी और पूर पांच साल तक शानदार तरीके से सत्ता भी चलाई थी. साथ ही इस समय भी अमरावती शहर में भाजपा के लिए स्थिति पूरी तरह से अनुकूल है. ऐसे में अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु भाजपा ने किसी भी अन्य दल के साथ युति नहीं करनी चाहिए, बल्कि अपने अकेले के दम पर चुनाव लडना चाहिए, इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने विश्वास जताया कि, अमरावती महानगर पालिका में भाजपा अपने दम पर कम से कम 50 सीटे जीत सकती है और अपना महापौर भी चुनकर ला सकती है. अत: हमें किसी से गठबंधन करने की जरुरत नहीं है.
आज दोपहर भाजपा के नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के पदग्रहण हेतु स्थानीय राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया था कि, अमरावती शहर में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है. भले ही कुछ कारणों के चलते उन्हें लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहने के बावजूद हार का सामना करना पडा. लेकिन उन्हें खुशी है कि, इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव के वक्त अमरावती मनपा क्षेत्र में शामिल दो विधानसभा क्षेत्रों से महायुति के प्रत्याशी जीते तथा जिले की पांच सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे. जिससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, अमरावती शहर सहित जिले में पार्टी की स्थिति बेहद शानदार व मजबूत है. ऐसे में पार्टी ने महानगर पालिका चुनाव के साथ-साथ जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव भी अपने दम पर लडना चाहिए.
* महिलाओं को रोक लेना इतना आसान भी नहीं
जिस समय पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा अपने संबोधन में इस बार अमरावती शहर का महापौर भाजपा से ही रहने की बात कही गई तो समारोह में उपस्थित कुछ महिला पदाधिकारियों ने इस बार महापौर पद महिलाओं को मिलने का मुद्दा उठाया. जिस पर पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, पीएम मोदी व सीएम फडणवीस की सरकार द्वारा महिलाओं को स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया गया है. जिसका महिलाओं ने फायदा उठाना चाहिए और स्थानीय स्वायत्त निकायों के सदन में निर्वाचित होकर पहुंचना चाहिए. इसमय पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, महिलाए यदि एक बार किसी बात को ठान लें, तो उन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. ऐसे में इस बार तो अमरावती शहर का महापौर पद किसी महिला के ही हिस्से में आएगा.

Back to top button