अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – जून से सितंबर इन चार महीनों में बारिश होती है अक्तूबर माह से ठंड की शुरु हो जाती है. किंतु अब भी बारिश का मौसम चल ही रहा है. समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होेने की वजह से बारिश की कालावधि बढ जाने के कारण दीपावली के पश्चात भी ठंड पडने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
राज्य में बारिश की शुरुआत जून महीने के पहले सप्ताह से हुई थी. पांच दिनों में संपूर्ण राज्य व देशभर में बारिश हुई थी. राजस्थान में मौसमी हवा और वापसी की बारिश देरी से शुरु हुई. राज्य में एक दिन पहले ही 14 अक्तूबर से मौसमी हवाएं बंद हुई उसके पश्चात बंगाल के उपसागर तथा अरबी समुद्र में कम दबाव का पट्टा निर्माण होने की वजह से विदर्भ, मराठवाडा, मध्य महराष्ट्र में बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश शुरु हो चुकी है. राज्य में तापमान बढने की वजह से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार ठंड दीपावली के बाद नवंबर महीने के पहले सप्ताह से पडेगी. 15 नवंबर के पश्चात ठंडी की शुरुआत होगी तथा नवंबर महीने के मध्य तक कडाके की ठंड पडेगी ऐसा अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.