अमरावती

इस जीत से पदविधरों को न्याय मिलेगा

डॉ. सुनील देशमुख का प्रतिपादन

सफल ग्रुप की संवाद बैठक
अमरावती/दि.24 – सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफल ग्रुप व्दारा जम-ज़म लान में पदविधर चुनाव की जनजागृती व महाविकास आघाड़ी के लोकप्रिय उम्मीदवार धीरज लिंगाडे के समर्थन में अनेक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व विशेष आमंत्रित लोगों की उपस्थिती में आयोजित संवाद बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित इस संवाद बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, हाजी निसार साहब, शिवाजी देशमुख (बुलढाणा), हाजी नजीर खान (बी.के), डा नवेद पटेल प्रमुखता से मंच पर उपस्थित थे. डॉ. सुनील देशमुख ने पदविधर मतदारसंघ चुनाव में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे को विजयी बनाने की अपील की, साथ ही जुनी पेंशन योजना शुरु करने, नई पदभरती और पदविधर मतदाताओं की समस्याओं को हल करवाने के लिए हमेशा सहयोग करने का विश्वास जताया इस समारोह में पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले, मशहूर समाजसेवी अफसर अली, डॉ. मतीन अहमद, याहया खान पठान ने अपने मौलिक विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन सफल ग्रुप के अनीक अहमद मास्टर, व आभार प्रदर्शन समाजसेवक शेख इसरार आलम ने किया.
संवाद बैठक में इमरान खतीब, शेख सलीम मंसुरी, कमर काजी, शेख फारुक, मोनिस देशमुख, खालिद जौहर, डॉ. बशीर पटेल, जावेद खान मास्टर, शेख अफसर, दिलबर शाह, असीफ अली, मो. उबैद सर, आरीफ हुसैन, तनवीर जमाल, कन्नु भाई, शम्स परवेज, सोहेल अनवर, डॉ. सिराज, अकील अहमद बाबुसाहब, शहेजाद मास्टर, रिज्जु भाई, परवेज सर, अन्नु सिद्दिकी, परवेज गौरी, अहमद भाई पत्रकार, असरार अहमद, जावेद इशाअती, तनवीर अहमद, हाजी नसीम खान, आदि के साथ इस संवाद बैठक में विशेष तौर पर एम. आर. असोसिएशन, शिक्षक संगठन, जमीयत-ए-उलमा, एकता सोशल ग्रुप के जिम्मेदारों के साथ शिक्षक, डाक्टर्स, एम. आर. वकील शिक्षण क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button