अमरावती

ये था देवा वाटकर

राजेंद्र लॉज हादसे का हुआ था शिकार

* पांचवें मृतक के तौर पर हुई थी शिनाख्त
अमरावती/दि.5- विगत रविवार 30 अक्तूबर को प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की पुरानी व जर्जर इमारत ढह जाने की वजह से कुल पांच लोेगोें की मौत हुई थी. जिसमें से हादसे का शिकार हुए राजदीप एम्पोरियम के मैनेजर रवि परमार के साथ ही वहां पर काम कर रहे चार में से तीन मजदूरों की शिनाख्त तो उसी दिन हो गई थी. वहीं पांचवे मृतक की शिनाख्त महाजनपुरा निवासी देवा हरिश्चंद्र वाटकर के रूप में अगले दिन हो पायी थी और अब देवा वाटकर का छायाचित्र भी उपलब्ध हो पाया है.
बता देें कि, प्रभात चौक से जवाहर रोड की ओर जानेवाले रास्ते के किनारे स्थित राजेंद्र लॉज की इमारत काफी पुरानी होने के साथ ही काफी जर्जर व खस्ताहाल स्थिति में पहुंच चुकी थी. इस इमारत की उपरी दो मंजिल पहले ही गिर चुकी थी. जिसका मलबा निचली मंजिल पर स्थित दुकानों की छत पर पडा हुआ था और इस भारी-भरकम मलबे की वजह से निचली मंजिल की छत झुककर क्षतिग्रस्त हो रही थी. ऐसे में निचली मंजिल पर स्थित राजदीप एम्पोरियम नामक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपनी दुकान को दीपावली के बाद दुरूस्त का फैसला किया. जिसके चलते दुकान के व्यवस्थापक रवि परमार (42, साईनगर) रविवार 30 अक्तूबर को दुकान में रोजंदारी मजदूरी पर बुलाये गये मोहम्मद कमर इकबाल मोहम्मद रफीक (35, रहमत नगर), मोहम्मद आरीफ शेख रहीम (35, रहमत नगर), रिजवान शाह शरीफ शेख (20, उस्मान नगर, लालखडी) तथा देवानंद हरीश्चंद्र वाटकर (35, महाजनपुरा) इन चार मजदूरों के साथ दुकान की छत को दुरूस्त करवाने का काम कर रहे थे. लेकिन इसी समय दुकान की छत भर-भराकर गिर गई और पूरा मलबा इन पांचों लोगों पर आकर गिर पडा. जिससे पांचों लोगों की मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में राजदीप एम्पोरियम का एक अन्य कर्मचारी राजेंद्र ज्ञानेश्वर कदम (45, बनकरवाडी, आनंद नगर) बालबाल बच गया था, जो सौभाग्य से दुकान के बाहरी हिस्से की ओर खडा था और छत के ढहते ही मौके से जान बचाकर भाग निकला था. वहीं घटना के समय इस दुकान के पास मौजूद एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

 

Related Articles

Back to top button