इस वर्ष 100 दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में 1231 मामले दर्ज
गत वर्ष की तुलना में 273 प्रकरणों की बढोत्तरी

* हत्या, दुराचार, मारपीट के मामले बढे
* वाहन चोरी और डकैती के मामले कम
अमरावती /दि.12– 100 दिन के कृति प्रारुप पर प्रशंसनीय काम हो रहे है. वहीं दूसरी तरह अपराधिक गतिविधियां बढती जा रही है. इस वर्ष पहले 100 दिनों में यानि 1 जनवरी से 10 अप्रैल 2025 तक ग्रामीण क्षेत्र के 31 थाना क्षेत्र में 1231 मामले दर्ज हुए है. गत वर्ष की तुलना में 273 मामले बढे है. इसी कालावधि में गत वर्ष 958 मामले दर्ज हुए थे.
इस वर्ष शुरुआत के 100 दिनों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, घरफोडी, चोरी, दुष्कर्म, जालसाजी, सरकारी कर्मचारी पर हमला, मारपीट सहित अपहरण के मामलों मेंं बढोत्तरी हुई है. जबकि डकैती, विनयभंग, वाहन चोरी, सदोष मनुष्यवध आदि मामलोें में कमी आयी है. विशेष यानि दुर्घटना में भी कमी आयी है.
* अदखल पात्र मामलों की संख्या बढी
जिले में 31 पुलिस स्टेशन है. इसमें 1 जनवरी से 10 अप्रैल की कालावधि में 1231 मामले दर्ज किये गये. इस तुलना में अदखल पात्र मामलों की संख्या भी दिनोंदिन बढती जा रही है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हर दिन औसतन 30 से 40 अदखल पात्र मामले दर्ज होते है. वह औसतन पहले 100 दिनों में 3 से 4 हजार एनसी मामले दर्ज हुए है.
* गत वर्ष हुई 32 हत्या
गत वर्ष 32 हत्या हुई है. जबकि हत्या का प्रयास के मामले 59, चोरी 873, वाहन चोरी 228, बलात्कार 132, विनयभंग 290 और मारपीट के 1387 मामले दर्ज हुए थे.
* इस तरह है मामले दर्ज
घटना 2025 2024
हत्या 13 09
हत्या का प्रयास 23 14
चोरी 182 138
दुष्कर्म 38 18
मारपीट 400 273
अपहरण 67 59
* इन प्रकरणों में आयी कमी
घटना 2025 2024
डकैती 01 03
सदोष मनुष्यवध 01 02
वाहन चोरी 44 47
विनयभंग 76 85