* 25 लाख गठान से बढी डिमांड
अमरावती/दि.10– इस वर्ष कपास का उत्पादन तेजी से घटा है. 30 अप्रैल को देश के बाजार में 246.156 लाख गठान कपास लाया गया. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 90.20 लाख गठान कपास की आवक घटी है. अभी कपास का केवल 8 से 10 प्रतिशत ही मौसम बाकी रहने से इस वर्ष 270 की 275 लाख गठान कपास का उत्पादन होने की संभावना तज्ञों ने व्यक्त की है. दुसरी ओर देश में कपास का इस्तेमाल व डिमांड 25 लाख गठान से बढ गई है.
भारत में 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक का मौसम कपास का मौसम रहता है. वर्ष 2021-22 के मौसम में अगस्त 2021 में कपास की खरीदी शुरु हो गई थी. इस मौसम में भारत में 360.13 लाख गठान कपास का उत्पादन होने का अनुमान कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लगाया था. उसी प्रकार युनायटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीक्लचर ने 345 लाख गठान व कॉटन एडवायझरी बोर्ड ने 370 लाख गठान उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया. वर्ष 2021 के अक्टूबर में यह अनुमान जाहीर किये गये थे. उसके बाद बाजार में कपास की आवक को देखते हुए संबंधित तीनों संस्थाओं के अनुमान गलत साबित होकर इस वर्ष केवल 290 लाख गठान कपास का उत्पादन होने का अनुमान देश के जिनर्स एसोसिएशन ने व्यक्त किया.
* आवक व अनुमान में भारी अंतर
तज्ञ व बाजार अभ्यासकों की माने, तो देश में 310 लाख गठान कपास का उत्पादन होने की बात कहीं गई थी. इसी अनुमान पर विश्वास रखकर देश के कपडा व सुतगिरणी मालकों ने अपना नियोजन किया. लेकिन यह अनुमान गलत साबित होकर आवक घट गये. विगत कुछ वर्षों से कपास उत्पादन का अनुमान सटीक नहीं बैठ रहा है. जिससे कपास व सुतगिरणी संचालकों का नियोजन भी गडबडा गया है.
* 65 लाख गठान कपास का निर्यात
वर्ष 2021-22 में कपास का निर्यात 40 लाख गठान दिखाया गया है. लेकिन अब तक 50 लाख गठान से अधिक कपास का निर्यात हुआ है. यह निर्यात मौसम के अंत तक 65 लाख गठान पर जाने का अनुमान तज्ञों ने लगाया है.
* बाजार में झोन वार कपास की आवक
झोन अक्टूबर से 30 अप्रैल 2021 अक्टूबर से 30 अप्रैल 2022
नॉर्थ झोन 63.81 लाख गठान 44.073 लाख गठान
सेंट्रल झोन 180.25 लाख गठान 142.64 लाख गठान
साउथ झोन 87.35 लाख गठान 55.066 लाख गठान
ओडिसा झोन 2.95 लाख गठान 1.877 लाख गठान
अन्य राज्य 2.00 लाख गठान 2.50 लाख गठान
कुल 336.36 लाख गठान 246.156 लाख गठान