अमरावती

इस साल भी राणा दंपत्ति मेलघाट में मनाएगें होली का त्यौहार

तीन दिनों में मेलघाट के 123 गांवों को देंगे भेंट

  • आदिवासियों के बीच मनाएगें होली का पर्व

अमरावती/दि.28 – हर साल की तरह इस साल भी जिलेे की सांसद नवनीत राणा व उनके पति विधायक रवि राणा होली का त्यौहार मेलघाट आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासियों के बीच रहकर मनाएगें. राणा दंपत्ति तीन दिन मेलघाट में रहेंगे यहां वे आदिवासियोें के साथ धूमधाम से होली का पर्व मनाएगें. इसी दौरान वे मेलघाट के 123 गांवों को भेंट देकर आदिवासी बंधुओं को होली की शुभकामना देंगे.
इसी दौरान वे मेलघाट के आदिवासियों की समस्या जानेंगे और उनकी समस्याओं से केंद्र व राज्य सरकार को अवगत करवाएगें. हर साल की तरह सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा आज 28 मार्च को मेलघाट के लिए प्रस्थान करेंगे और वे 30 मार्च तक आदिवासियों के बीच रहकर उनका पारंपरिक होली का त्यौहार मनाएगें साथ ही उनकी समस्याओं भी जानेगें. विषेत: मेलघाट के प्रत्येक गांव में पीने के पानी की समस्या है. पीने के पानी की समस्या के संदर्भ में वे अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल पानी की समस्या का निवारण करने हेतु प्रयास करेंगे.

दस साल से उपक्रम जारी

राणा दंपत्ति पिछले दस साल से होली का त्यौहार मेलघाट के आदिवासियों के बीच मना रहे है. होली के त्यौहार के साथ-साथ वे मेलघाट के आदिवासियों की समस्याएं भी जान लेते है. मेलघाट क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली चिखलदरा, धारणी तहसील के आदिवासियों के बीच रहकर उनका पारंपरिक त्यौहार उनके साथ मिलजुलकर मनाते है. यह उपक्रम पिछल दस वर्षो से राणा दंपत्ति द्बारा सतत किया जा रहा है.

123 गांवों को देंगे भेंट

इस साल भी राणा दंपत्ति मेलघाट के आदिवासी बंधुओं के बीच तीन दिन रहकर होली का त्यौहार मनाएगें साथ ही वे आदिवासी बहुल 123 गांवों को भेंट देकर उनकी समस्याएं जानेगें व पारंपरिक होली के त्यौहार की शुभकामनाएं देंगे. राणा दंपत्ति प्रमुख रुप से धारणी तहसील अंतर्गत आने वाले बोंड, दिंडवा, बेलदा, भुलोरी, हाथीदा, मल, जूटपानी, मांडवा, कुसुमपुर खारी, लाखटू, राणापिसा, भवईठाणा, हिराबंबई, दादरा, शिवझिरी, राणीगांव, कंजोली, गुलाई, धूलघाट, जामपानी, बिरोटी, बारादाणा, खिडकी कलम, सावलीखेडा, दाबका, नागझिरी तथा चिखलरा तहसील के दिया,धारमाहू, केकदा, चटवाबोड, भोडेलावा, कुटंगा, बैरागड, चिखलदरा, भांडूम, सालीदा, खुटीदा, एकताई, बोरदा, हिलडा, राउ, कारंजखेडा, सिमोरी, चिचाटी, रुईपठार, डोमा, हतरु, जालिदा, बारगव्हाण, चूर्णी, दहेन्द्री, कोटवी, गांगरखेडा, पांचडोंगरी, कोयलारी, काटंकुभ, काजलडोह, घटांग गांवो को भेंट देकर होली की शुभकामना देंगे.

Back to top button