अमरावतीमहाराष्ट्र

इस वर्ष राजस्थान के खाटू शाम मंदिर की आकर्षक झांकी

नीलकंठ व्यायाम गणेशोत्सव मंडल-2024

* 60 बाय 40 में साकार होगी झांकी, 8 सितंबर को उद्घाटन
अमरावती/दि.26 – विदर्भ के विख्यात नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल द्वारा इस वर्ष गणेशोत्सव के दौरान राजस्थान के खाटू शाम मंदिर की झांकी साकार की जा रही है. शहरवासियों के लिए 60 बाय 40 चौरस फूट में तैयार की जा रही इस झांकी को गणेश स्थापना के दूसरे दिन यानी 8 सितंबर से खुली की जाएगी.
नीलकंठ व्यायाम गणेशोत्सव मंडल द्वारा 7 सितंबर से 17 सितंबर तक गणेशोत्सव मनाया जानेवाला है. इस वर्ष मंडल की तरफ से राजस्थान के विख्यात खाटू शाम मंदिर की झांकी साकार की जा रही है. इस झांकी की तैयारी के लिए मंडल की जगह पर निर्माण किए गए सभागृह में अकोला के दीपक पवार की तरफ से बाहर से 60 बाय 40 और भीतर 50 बाय 60 की भव्य झांकी साकार की जा रही है. शनिवार 7 सितंबर को दोपहर 3 बजे विघ्नहर्ता की भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई है. 8 सितंबर को इस दर्शनीय झांकी का उद्घाटन होगा. इस दौरान खाटू शाम मूर्ति तथा रामदेव बाबा की मूर्ति की स्थापना की जानेवाली है. 16 सितंबर को अथर्व शिर्ष, 17 सितंबर को सत्यनारायण महापूजा और 18 सितंबर को गणेश प्रतिमा के विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. साथ ही इस दौरान व्याख्यानमाला का आयोजन, खाटू शाम भजनसंध्या, साईकिल स्वास्थ रैली, वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ शिविर तथा विशेष आकर्षण यानी 10 दिन अखंड ज्योत रखी जाएगी. इन सभी कार्यक्रम के लिए मंडल के पदाधिकारी दीपक गुल्हाने, रमेश राजोटे, विवेक बारलिंगे, पंकजू लुंगीकर, जयेंद्र केवले, वैभव कोनलाडे, कृष्णा पिंपलकर, राजेंद्र शेरेकर, मिलिंद पाटिल, नरेंद्र केवले, निशांत जोशी, सदानंद आरणकर, विवेक गुल्हाने, गणेशोत्सव के अध्यक्ष अनिकेत ढेंगले, सचिव प्रितम मोरे, कोषाध्यक्ष अजिंक्य गुल्हाने, श्रीकांत काले, आशीष पांडे, सचिन खडेकार, सौरभ केवले, श्रेयस शेलुकर, अक्षय मुदगल, चेतन इटनारे, सुनील भेंडे, नीलेश रोडे, अद्वैत साऊरकर, अमोल शेरेकर, चेतन गंगात्रे, वैभव गावफले, वेद बारलिंगे, वरदान गुल्हाने आदि अथक परिश्रम कर रहे है. खाटू शाम मंदिर दर्शन झांकी का लाभ अंबानगर वासियों को तथा विदर्भ की जनता को लेने का आवाहन नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल व नीलकंठ व्यायाम मंडल की तरफ से किया गया है.

Related Articles

Back to top button