इस वर्ष 28 हजार से अधिक बच्चे पहली बार लेंगे जिप शालाओं में प्रवेश
कक्षा पहली की प्रवेश प्रक्रिया हेतु शाला पूर्व तैयारी अभियान शुरु
अमरावती/दि.20 – जिले में इस बार करीब 39 हजार बच्चे पहली बार शाला में प्रवेश करेंगे और उनके शैक्षणिक जीवन का श्रीगणेश होगा. इसी बात के मद्देनजर जिप शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता को उंचा उठाने के साथ ही भौतिक सुविधाओं को चूस्त दुरुस्त किया गया है. जिसे देखते हुए अभिभावकों के पांव एक बार फिर ‘माय मराठी’ की पढाई करवाने वाली जिप शालाओं की ओर बढ गये है. जिसके चलते इस वर्ष जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित जिप शालाओं में 28 हजार से अधिक बच्चों का प्रवेश होगा.
अंग्रेजी माध्यम वाली निजी शालाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करते समय जिप शालाओं में भी अब बेहतरीन शिक्षा व भौतिक सुविधाएं उपलब्ध हो रही है. जिसके तहत जिला परिषद द्वारा जिले की 14 तहसीलों में शाला पूर्व तैयारी अभियान चलाया जा रहा है. जिप शालाओं में बेहतरीन शिक्षा के साथ ही नि:शुल्क गणवेश व पाठ्यपुस्तके दिये जाने के चलते अभिभावकों का रुझान भी अब निजी शालाओं की बजाय जिप शालाओं की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है. इसी दौरान सरकार द्वारा विगत दो वर्षों के दौरान जिलेभर की शालाओं में नई कक्षाओं के निर्माण के साथ ही पुरानी कक्षाओं की दुरुस्ती हेतु निधी दी गई है. जिसके चलते नई कक्षाएं अब विद्यार्थियों के स्वागत हेतु तैयार है. इसके अलावा कई नाविण्यपूर्ण उपक्रम, भौतिक सुविधाएं, नई कक्षाएं, शाला दुरुस्ती के चलते जिप शालाओं की ओर अभिभावकों का रुझान बढ रहा है. इसके साथ ही नि:शुल्क गणवेश, जूते, मोजे व मुफ्त पाठ्यपुस्तकों की वजह से अभिभावकों का खर्च भी बचता है. डिजिटल शाला की वजह से अभिभावकों के साथ नवागतों का भी आकर्षण रहता है. जिसके तहत जिप शालाओं मेें भी अपने पाल्यों के प्रवेश हेतु अभिभावक की रुचि बढ रही है.
जिला परिषद प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक आगामी शैक्षणिक सत्र के पहले दिन जिप की शालाओं में 28 हजार 431 नये विद्यार्थियों द्वारा पहली बार कदम रखा जाएगा और इसके साथ ही इन नये विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का प्रारंभ होगा.
* 1 जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र
जिप शालाओं का नया शैक्षणिक सत्र आगामी 1 जुलाई से शुरु होने जा रहा है. इस नये शैक्षणिक सत्र के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा तमाम नियोजन एवं तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. इस बार कक्षा पहली में अंगणवाडी केंद्रों में पढाई कर रहे 28 हजार बच्चों का प्रवेश होने वाला है.
– बुद्धभूषण सोनवने,
प्राथमिक शिक्षा अधिकारी,
जिप अमरावती.
* कक्षा पहली में प्रवेश करने वाले तहसीलनिहाय विद्यार्थी
तहसील छात्र छात्रा कुल
अमरावती 1290 1096 2386
भातकुली 581 543 1124
अचलपुर 1851 1732 3583
दर्यापूर 974 922 1896
मोर्शी 947 924 1871
वरुड 1256 1263 2519
नांदगांव 684 626 1274
तिवसा 602 631 1933
चांदूर बाजार 1256 1219 2475
धामणगांव 720 696 1416
अंजनगांव 987 868 1855
चांदूर रेल्वे 512 439 951
धारणी 1844 1797 3641
चिखलदरा 1134 1173 2307
कुल 14602 13829 28431