अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रुक्मिणी गणेशोत्सव मंडल में इस वर्ष उज्वैन के महाकालेश्वर मंदिर की झांकी

सायंसकोर के मैदान पर मंडल का 39 वां वर्ष

* 12 ज्योर्तिलिंग दर्शन की झांकी की भी होगी प्रस्तुति
अमरावती/दि. 6 – शहर के सायंसकोर मैदान पर श्री रुक्मिणी गणेशोत्सव मंडल पिछले 39 वर्षो से गणेशोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हर वर्ष यहां आकर्षक झांकियों को साकार किया जाता है. इस वर्ष इस मंडल द्वारा उज्वैन के महाकालेश्वर मंदिर की झांकी साकार की जा रही है. साथ ही 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन की झांकी भी प्रस्तुत की जानेवाली है, ऐसी जानकारी मंडल के अध्यक्ष भूषण फरतोडे ने सायंसकोर मैदान पर आज आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकार परिषद में भूषण फरतोडे ने बताया कि, उज्वैन के महाकालेश्वर मंदिर की झांकी प्रस्तुत करते समय महाकालेश्वर का नक्षीकाम किया एक सुंदर मंदिर भी मंडल द्वारा निर्मित किया जानेवाला है. इस मंदिर में 8 फूट की विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित की जाएगी. मंदिर के भीतरी भाग में ही गणेश भक्तों को दर्शन की सुविधा उपलब्ध की जाएगी और साथ ही उज्वैन के महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की प्रतिकृति भक्तगणों के दर्शन के लिए रखी जानेवाली और 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन की सुविधा मंडल द्वारा की जानेवाली है. मंदिर की लंबाई 60 फूट और चौडाई 60 फूट रहेगी. मंदिर का गर्भगृह 30 बाय 30 फूट का रहेगा. आकर्षक रोशनाई और सुंदर नक्षीकाम किया जानेवाला है. इसी तरह इस मंदिर पर आकर्षक रोशनाई व मंदिर के सामने भव्य बगीचा व सजावट तैयार की जाएगी. साथ ही छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए आनंद मेले का आयोजन किया जानेवाला है. साथ ही इस वर्ष गणेशोत्सव के दौरान सामाजिक उपक्रम भी आयोजित किए जानेवाले है. इसमें रोगनिदान शिविर, रक्तदान शिविर, पौधारोपण तथा पिछले वर्ष एक हजार बेल के पौधे वितरण का उपक्रम मंडल द्वारा चलाया गया था. उसी तरह इस वर्ष भी 2100 बेल पौधे वितरण का कार्यक्रम किया जानेवाला है. इसके पूर्व शहर में रुक्मिणी गणेशोत्सव मंडल की झांकी काफी विलोभनीय व चर्चा का विषय रही. मंडल ने गत वर्ष द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया और अनेक वर्षो से मंडल विविध पुरस्कार प्राप्त कर रहे है.
पत्रकार परिषद में मंडल के अध्यक्ष भूषण फरतोडे, स्वागताध्यक्ष धनंजय बंड, प्रवीण अलसपुरे, उपाध्यक्ष मनोज भोजने, उदय देशमुख, मंगेश राऊत, पीयूष गावंडे, निहार लकडे, सचिव स्वराज देशमुख, कोषाध्यक्ष विपुल टेकाडे, सहसचिव मनीष जगताप, ओम राऊत, अश्विन भेंडे, संयोजक राहुल इंगोले, मोहित जवंजाल, सहकोषाध्यक्ष श्रीपाद भगत, केदार भेंडे, सहसंयोजक वेदांत उगले, संचित वैद्य, यश धर्माले, प्रसिद्धी प्रमुख सारंग बुंदेले, ओम बुंदेले, प्रतिक पाटेकर, स्वागत प्रमुख मयंक तांबुसकर, रोहित सांगलोदकर, आदी धर्माले, रोहण पाटिल, तेजस साखरकर, प्रतिक निंभोरकर, कान्हा मरकाम, आदर्श मानमोडे, अक्षय इंगोले, रामराज्य ढोलताशा पथक प्रमुख पवन शर्मा, सदस्य तुषार जगताप, मनोज निस्ताने, भूषण जोशी, आलेख इंगोले, केतन निशाने, नीरज टवानी, पराग शेटे, नीलेश खडसे, शंतनू निर्मल, भूषण सगणे, रोशन फरतोडे, साहिल हरणे, अविनाश गणगणे, राम इखे, आशुतोष इखे, वरद खोरगडे, राधे मुगल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button